ETV Bharat / city

खेल मंत्री अशोक चांदना ने लॉन्च की कौशल विकास की तीन नई योजनाएं

खेल मंत्री अशोक चांदना ने कौशल विकास के लिए 3 योजनाएं लॉन्च की हैं. अशोक चांदना ने सभी योजनाओं से संबंधित पोस्टर भी लॉन्च किए. उन्होंने इस मौके पर कहा कि ये योजनाएं समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं.

sports minister ashok chandna,  ashok chandna
खेल मंत्री अशोक चांदना ने लॉन्च की कौशल विकास की तीन नई योजनाएं
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 7:49 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने कौशल विकास की तीन नई योजनाओं को लॉन्च किया है. खेल मंत्री अशोक चांदना ने राजक्विक, सक्षम और समर्थ योजनाओं को लॉन्च किया. राज्य के सभी वर्गों को कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ने का ये अनूठा प्रयास देखा जा रहा है. प्रदेश में 9 साल बाद राज्य पोषित कौशल कार्यक्रम का स्वरूप बदल दिया गया है. इस दौरान मंत्री अशोक चांदना ने सभी योजनाओं से संबंधित पोस्टर भी लॉन्च किए.

कौशल विकास योजनाओं की लॉन्चिंग

पढ़ें: सचिन पायलट ने जिस हाइब्रिड फॉर्मूले का किया था विरोध, उसका कांग्रेस ने पहली बार यहां किया इस्तेमाल

इस मौके पर मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि, कोरोना हाल में कौशल के मायने बदल गए हैं. इस दौरान बहुत से युवा श्रमिक बेरोजगार हो गए. ऐसे में राज्य सरकार के लिए राज्य के लोगों को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करवाना बड़ी चुनौती थी. इस चुनौती का सामना करने के लिए आरएसएलडीसी के माध्यम से सालों से चली आ रही कौशल विकास योजनाओं का पुनर्गठन करना अत्यंत आवश्यक था. ये योजनाएं समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर गठित की गई है.

अब देखने वाली बात यह होगी कि अशोक गहलोत सरकार की ये योजनाएं बेरोजगारों के लिए कितनी कारगर साबित होती हैं. क्योंकि इससे पहले भी कई योजनाएं तो आई लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं हो पाया. इसलिए अब कोरोना काल में इन योजनाओं से बेरोजगारों को बहुत उम्मीदें हैं.

जयपुर. राज्य सरकार ने कौशल विकास की तीन नई योजनाओं को लॉन्च किया है. खेल मंत्री अशोक चांदना ने राजक्विक, सक्षम और समर्थ योजनाओं को लॉन्च किया. राज्य के सभी वर्गों को कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ने का ये अनूठा प्रयास देखा जा रहा है. प्रदेश में 9 साल बाद राज्य पोषित कौशल कार्यक्रम का स्वरूप बदल दिया गया है. इस दौरान मंत्री अशोक चांदना ने सभी योजनाओं से संबंधित पोस्टर भी लॉन्च किए.

कौशल विकास योजनाओं की लॉन्चिंग

पढ़ें: सचिन पायलट ने जिस हाइब्रिड फॉर्मूले का किया था विरोध, उसका कांग्रेस ने पहली बार यहां किया इस्तेमाल

इस मौके पर मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि, कोरोना हाल में कौशल के मायने बदल गए हैं. इस दौरान बहुत से युवा श्रमिक बेरोजगार हो गए. ऐसे में राज्य सरकार के लिए राज्य के लोगों को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करवाना बड़ी चुनौती थी. इस चुनौती का सामना करने के लिए आरएसएलडीसी के माध्यम से सालों से चली आ रही कौशल विकास योजनाओं का पुनर्गठन करना अत्यंत आवश्यक था. ये योजनाएं समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर गठित की गई है.

अब देखने वाली बात यह होगी कि अशोक गहलोत सरकार की ये योजनाएं बेरोजगारों के लिए कितनी कारगर साबित होती हैं. क्योंकि इससे पहले भी कई योजनाएं तो आई लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं हो पाया. इसलिए अब कोरोना काल में इन योजनाओं से बेरोजगारों को बहुत उम्मीदें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.