जयपुर. राज्य सरकार ने कौशल विकास की तीन नई योजनाओं को लॉन्च किया है. खेल मंत्री अशोक चांदना ने राजक्विक, सक्षम और समर्थ योजनाओं को लॉन्च किया. राज्य के सभी वर्गों को कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ने का ये अनूठा प्रयास देखा जा रहा है. प्रदेश में 9 साल बाद राज्य पोषित कौशल कार्यक्रम का स्वरूप बदल दिया गया है. इस दौरान मंत्री अशोक चांदना ने सभी योजनाओं से संबंधित पोस्टर भी लॉन्च किए.
पढ़ें: सचिन पायलट ने जिस हाइब्रिड फॉर्मूले का किया था विरोध, उसका कांग्रेस ने पहली बार यहां किया इस्तेमाल
इस मौके पर मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि, कोरोना हाल में कौशल के मायने बदल गए हैं. इस दौरान बहुत से युवा श्रमिक बेरोजगार हो गए. ऐसे में राज्य सरकार के लिए राज्य के लोगों को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करवाना बड़ी चुनौती थी. इस चुनौती का सामना करने के लिए आरएसएलडीसी के माध्यम से सालों से चली आ रही कौशल विकास योजनाओं का पुनर्गठन करना अत्यंत आवश्यक था. ये योजनाएं समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर गठित की गई है.
अब देखने वाली बात यह होगी कि अशोक गहलोत सरकार की ये योजनाएं बेरोजगारों के लिए कितनी कारगर साबित होती हैं. क्योंकि इससे पहले भी कई योजनाएं तो आई लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं हो पाया. इसलिए अब कोरोना काल में इन योजनाओं से बेरोजगारों को बहुत उम्मीदें हैं.