जयपुर. खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि ग्रामीण खेलों के आयोजन को लेकर तैयारियां लंबे समय से चल रही हैं और इन खेलों का आयोजन हर गांव के पंचायत हेड क्वार्टर पर किया जाएगा. इसके अलावा इन खेलों का आयोजन तीन चरण में होगा, जिसके तहत पहले चरण में राजस्व ग्राम पर दूसरे चरण में ब्लॉक पर जिला स्तर पर और तीसरे चरण में प्रदेश स्तर पर किया जाएगा.
शुरुआत में 6 खेलों को इस आयोजन से जोड़ा जाएगा. जिसके बाद खेलों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी. इन खेलों के आयोजन को लेकर खेल परिषद की ओर से एक मोबाइल ऐप भी तैयार की जाएगी. खास बात यह होगी कि ग्रामीण स्तर पर खेले जाने वाले खेलों को ही इसके अंदर शामिल किया जाएगा.
30 करोड़ का बजट...
मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि इससे पहले खेल परिषद की ओर से स्टेट गेम्स का सफल आयोजन किया जा चुका है. इसके बाद ग्रामीण खेलों के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और इसके लिए तकरीबन 30 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा.
पढ़ें : बड़ी खबर : भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व यूडीएच मंत्री के पुत्र को सजा
मंत्री ने कहा कि सरकार के फिट राजस्थान हिट राजस्थान के नारे को साकार करने के लिए इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण खेलों के अंदर तकरीबन 15 लाख खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है और किसी भी उम्र का खिलाड़ी इन खेलों के अंदर भाग ले सकता है.