जयपुर. कोरोना वायरस के चलते हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन गड़बड़ाया हुआ है. जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट से कई फ्लाइट अभी बंद हो चुकी हैं.
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 59 विमानों का संचालन हो रहा है. जिसमें से शुक्रवार के दिन भी जयपुर से मुंबई की दो अन्य विमान स्पाइसजेट के द्वारा कम यात्री भार के चलते रद्द कर दिए गए हैं. स्पाइस जेट की फ्लाइट sg 6276/ 6279 सुबह 7:35 बजे जयपुर आती है. लेकिन कम यात्री भार के चलते इसे रद्द कर दिया गया.
जयपुर एयरपोर्ट से इससे पहले कम यात्री भारत के चलते कुआलालंपुर और मस्कट की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया था. वहीं उसके बाद गो एयर ने भी 6 फ्लाइट को 17 अप्रैल तक के लिए कम यात्री भार के कारण रद्द कर दिया था. जिसके बाद एयर इंडिया के द्वारा भी कम यात्री भार के चलते उदयपुर.भोपाल की फ्लाइट को बंद कर दिया है.
ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार फ्लाइट के बंद होने का सिलसिला भी जारी है. इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार एविएशन सेक्टर में इस समय मंदी का दौर लगातार बढ़ रहा है. जिसके कारण जयपुर एयरपोर्ट पर यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में जयपुर एयरपोर्ट से कुछ और फ्लाइट को बंद किया जा सकता है.
पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेनों पर भी Corona effect, 20 से अधिक ट्रेनें रद्द
रेलवे पर भी असर
वायरस के चलते रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन की ओर से कम यात्री भार के चलते ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक जयपुर जंक्शन से रोजाना 120 से अधिक रेलगाड़ियों की आवाजाही होती है, जिसमें रोजाना 60,000 से अधिक लोगों की आवाजाही होती है. इसमें यात्री भार में लगातार गिरावट देखी जा रही है.