जयपुर. विशेष शिक्षकों के खाली पदों को भरने और नियमित पदोन्नति की मांग को लेकर रविवार को जयपुर में प्रांतीय विशेष शिक्षा सेवा संघ की एक बैठक आयोजित की गई. बता दें कि प्रदेश में करीब 85 हजार से ज्यादा विशेष विद्यार्थी हैं, लेकिन इनको पढ़ाई करवाने के लिए करीब दो हजार शिक्षक ही नियुक्त हैं. जिनको लंबे समय से पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है.
ऐसे में प्रदेश में करीब 30 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही रीट भर्ती में ज्यादा से ज्यादा विशेष शिक्षकों के पदों को शामिल करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई. बैठक में विशेष शिक्षकों के साथ ही विशेष शिक्षा से जुड़े हुए बेरोजगार भी मौजूद रहे.
प्रांतीय विशेष शिक्षा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मीणा ने बताया कि विशेष बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की बहुत ज्यादा कमी है. यहां तक कि व्याख्याता के रूप में एक भी शिक्षक कार्यरत नहीं है. ऐसे में रीट में विशेष शिक्षकों के ज्यादा से ज्यादा पदों को शामिल किया जाए.
विशेष शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मीना ने बताया कि सभी राजकीय विद्यालयों में विशेष शिक्षकों के पद आवंटित किए जाएं. जिससे दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षक मिल सकें.