ETV Bharat / city

जयपुर: SOG के सुपरविजन में प्रदेश की सभी जेलों में विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू - राजस्थान की जेलों में सर्च ऑपरेशन

प्रदेश की सभी जेलों में 11 नवंबर से 30 नवंबर तक एसओजी के सुपर विजन में जिला पुलिस के सहयोग से विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एसओजी के सुपरविजन में 20 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है और विशेषकर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हार्डकोर क्रिमिनल्स पर पूरा फोकस रखा जा रहा है.

rajasthan news,  jaipur news
राजस्थान की जेलों में सर्च ऑपरेशन
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 10:39 PM IST

जयपुर. प्रदेश की सभी जेलों में एसओजी के सुपर विजन में जिला पुलिस के सहयोग से विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एसओजी के सुपरविजन में 20 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है और विशेषकर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हार्डकोर क्रिमिनल्स पर पूरा फोकस रखा जा रहा है.

जेलों में विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू

पढे़ं: जोधपुर हादसा: फैक्ट्री मालिक सहित ठेकेदार पर मामला दर्ज, पूरे मामले में जांच शुरू

एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ और डीजी जेल राजीव दासोत के निर्देशन में जेल प्रशासन की एक विशेष टीम गठित की गई है जो जेल में चलाए जा रहे सर्च अभियान की प्रतिदिन की रिपोर्ट बनाकर जेल मुख्यालय को पेश करेगी. डीजी जेल राजीव दासोत ने बताया कि प्रदेश की विभिन्न जेल में लगातार कैदियों के पास से मोबाइल फोन और मादक पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं. वहीं, हाल ही में कुछ ऐसे प्रकरण भी सामने आए हैं, जिसमें जेल विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते हार्डकोर क्रिमिनल द्वारा जेल में बैठकर गैंग को ऑपरेट किया जा रहा है और गैंगवार करवाई जा रही है.

एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने डीजी जेल राजीव दासोत के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में विशेष सर्च अभियान चलाने पर मंत्रणा की. जिस पर 11 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक प्रदेश की सभी जेल में विशेष सर्च अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सर्च अभियान के दौरान यदि जेल विभाग के किसी कर्मचारी या अधिकारी की किसी भी तरह की मिलीभगत उजागर होती है तो उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. प्रदेश की सभी जेलों में एसओजी के सुपर विजन में जिला पुलिस के सहयोग से विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एसओजी के सुपरविजन में 20 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है और विशेषकर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हार्डकोर क्रिमिनल्स पर पूरा फोकस रखा जा रहा है.

जेलों में विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू

पढे़ं: जोधपुर हादसा: फैक्ट्री मालिक सहित ठेकेदार पर मामला दर्ज, पूरे मामले में जांच शुरू

एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ और डीजी जेल राजीव दासोत के निर्देशन में जेल प्रशासन की एक विशेष टीम गठित की गई है जो जेल में चलाए जा रहे सर्च अभियान की प्रतिदिन की रिपोर्ट बनाकर जेल मुख्यालय को पेश करेगी. डीजी जेल राजीव दासोत ने बताया कि प्रदेश की विभिन्न जेल में लगातार कैदियों के पास से मोबाइल फोन और मादक पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं. वहीं, हाल ही में कुछ ऐसे प्रकरण भी सामने आए हैं, जिसमें जेल विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते हार्डकोर क्रिमिनल द्वारा जेल में बैठकर गैंग को ऑपरेट किया जा रहा है और गैंगवार करवाई जा रही है.

एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने डीजी जेल राजीव दासोत के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में विशेष सर्च अभियान चलाने पर मंत्रणा की. जिस पर 11 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक प्रदेश की सभी जेल में विशेष सर्च अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सर्च अभियान के दौरान यदि जेल विभाग के किसी कर्मचारी या अधिकारी की किसी भी तरह की मिलीभगत उजागर होती है तो उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.