जयपुर. 18 वर्ष पूरे करने वाले मतदाताओं के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने (Name Add In Voter List) के लिए विशेष मौका होगा. राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से कल यानी रविवार को प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान के जरिए नाम जोड़े जाएंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने 21 नवंबर को प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर लगाए जाने वाले विशेष शिविर में पात्र व्यक्तियों से अधिकाधिक संख्या में नाम जुड़वाने के अपील की है. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष पूरे करने वाले मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं.
नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 व संशोधन के लिए फॉर्म 7
गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप प्रकाशन की तिथि 1 से 30 नवम्बर के मध्य कोई भी पात्र व्यक्ति जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या करेंगे वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 में आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यदि मतदाता सूची की विद्यमान प्रविष्टि के क्रम में किसी प्रकार का आक्षेप हो तो उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत मतदाता की ओर से फॉर्म-7 में आक्षेप प्रस्तुत किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत मतदाता यदि अपनी नाम या अन्य जानकारी में किसी प्रकार का संशोधन करवाने चाहते हैं, तो फॉर्म-8 में आवेदन कर सकते हैं.
30 नवंबर तक किए जा सकते हैं आवेदन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आवेदन वोटर हेल्पलाईन ऐप की ओर से ऑनलाइन किए जा सकते हैं या आवेदन पत्र बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किये जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन करवाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर है.
बीएलओ रहेंगे मतदान केंद्र पर उपस्थित
गुप्ता ने बताया कि 21 नवम्बर यानी रविवार को राज्य के सभी 52,062 मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता की सहभागिता में विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे. बूथ लेवल अधिकारी सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि इन तिथियों के अलावा बीएलओ 30 नवम्बर तक प्रत्येक दिन निर्धारित समय पर मतदान केन्द्र पर उपस्थित रह कर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे.
पढ़ें: जवाहर कला केंद्र में कला मेला, देश के 232 कलाकारों की कलाकृतियों का प्रदर्शन
7 लाख 87 हजार से ज्यादा आए आवेदन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 1 से 20 नवंबर की अवधि में प्रपत्र-6 के 5 लाख 42 हजार 764, प्रपत्र-7 के 1 लाख 40 हजार 243, प्रपत्र-8 के 96 हजार 668 और प्रपत्र 8-क के 8 हजार 98 और इस तरह कुल 7 लाख 87 हजार 773 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. इन सभी आवेदन पत्रों को डिजिटिलाइज कर दिया गया है. जबकि प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या इनसे अधिक है, जिनका डिजिटिलाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सीमा में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ओर से 20 दिसम्बर तक किया जायेगा साथ ही मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2022 को किया जाएगा.