जयपुर. जलदाय विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की अवधि में पूरे प्रदेश में नियमित जलापूर्ति को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए जयपुर में विभाग के मुख्यालय जल भवन में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और यहीं से पूरे राज्य की जलापूर्ति की मॉनिटरिंग की जाएगी. सभी जिलों में जिला स्तर पर नियंत्रण की व्यवस्था के साथ ही खंड, उपखंड, अनुभाग स्तर पर भी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को अपने क्षेत्रों में दैनिक जलापूर्ति व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी दी गयी है और इसके लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं.
दैनिक जलापूर्ति से संबंधित की दी गई जिम्मेदारी...
पूरे प्रदेश में दैनिक जलापूर्ति के ऑपरेशंस के संचालन और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए मुख्य अभियंता (शहरी और एनआरडब्ल्यू) राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी होंगे जो संपूर्ण प्रदेश में जलापूर्ति की दैनिक रिपोर्ट प्रमुख शासन सचिव को भेजेंगे. वहीं, प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बताया कि जिला स्तर पर दैनिक जलापूर्ति गुणवत्ता बनाए रखने और टैंकरों द्वारा आपूर्ति आदि से संबंधित सभी ऑपरेशंस के लिए संबंधित अधीक्षण अभियंता जिम्मेदार होंगे.
अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में ही जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर उसके बारे में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा खंड स्तर पर अधिशासी अभियंता, उपखंड स्तर पर सहायक अभियंता और अनुभाग स्तर पर कनिष्ठ अभियंताओं को दैनिक जलापूर्ति से संबंधित की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ेंः गहलोत सरकार ने दी प्रदेश में Curfew की चेतावनी, निजी वाहनों के आवागमन पर रोक
यादव ने बताया, कि लॉकडाउन के दौरान जलदाय विभाग में ऑपरेशनल कार्यों और नियंत्रण कक्ष आदि में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत नहीं किए जाएंगे. अपरिहार्य या आपातकालीन परिस्थितियों में अधिशासी अभियंता और उच्च स्तर के अधिकारियों के अवकाश प्रमुख शासन, सचिव और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अनुमति के बिना स्वीकृत नहीं होंगे. सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंताओं के अवकाश की स्वीकृति मुख्य अभियंता (प्रशासन) की अनुमति से ही जारी होंगे.
पढ़ेंः COVID-19 : भीलवाड़ा में कर्फ्यू का 5वां दिन, अबतक 9 लाख 49 हजार 110 लोगों की स्क्रीनिंग
जयपुर में बीसलपुर से 10 फीसदी जल सप्लाई बढ़ाई...
जयपुर शहर में बीसलपुर से 10 फ़ीसदी सप्लाई मंगलवार से बढ़ा दी गई है. फिलहाल शहर में 420 एमएलडी पानी बीसलपुर से सप्लाई किया जा रहा है, अब इसे बढ़ाकर 460 एमएलडी कर दिया गया है. इसके अलावा ट्यूबवेल से भी 120 एमएलडी पानी की सप्लाई जयपुर शहर में हो रही है.