जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और आरपीएससी को नोटिस जारी कर पूछा है कि सेट परीक्षा बिना कॉलेज व्याख्याता भर्ती क्यों निकाली गई है. मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और न्यायाधीश सतीश शर्मा की खंडपीठ ने यह आदेश प्रेमसिंह राठौड़ की अपील पर दिए.
पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, भुवनेश शर्मा बने अध्यक्ष
अपील में कहा गया कि कॉलेज व्याख्याता भर्ती में शामिल होने के लिए सेट परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है. राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2013 के बाद अब तक सेट परीक्षा आयोजित नहीं की गई है. वहीं, आयोग ने गत दिनों कॉलेज व्याख्याता भर्ती निकाल दी.
प्रदेश में सेट परीक्षा आयोजित नहीं होने के चलते स्थानीय उम्मीदवार कॉलेज व्याख्याता भर्ती में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. जिसके कारण प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों को फायदा मिल रहा है. इस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने राज्य सरकार और आरपीएससी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
भुवनेश शर्मा बने अध्यक्ष
राजस्थान हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता भुवनेश शर्मा विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य को हराया. भुवनेश शर्मा ने कुल 4072 मतों में से 1619 मत प्राप्त किए. महेंद्र शांडिल्य को कुल 1564 मत मिले.
वहीं, एसोसिएशन के महासचिव पद पर गिर्राज शर्मा विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय खेदड़ को हराया. गिर्राज शर्मा ने 1553 मत हासिल किए, जबकि खेदड़ को 1238 मतों से संतुष्ट होना पड़ा. इसी तरह उपाध्यक्ष के दो पदों पर निधि खंडेलवाल और भरत यादव विजयी रहे.