ETV Bharat / city

मिसाल: जयपुर के सोनू बागवान ने ईद पर नई ड्रेस के पैसों से मास्क और सैनिटाइजर खरीदकर परिवहन मंत्री को सौंपे - youth of Jaipur set an example of humanity on Eid

जयपुर के एक मुस्लिम युवक ने ईद पर मानवता की मिसाल पेश की है. सोनू ने ईद पर नए कपड़े बनवाने के लिए जो पैसे बचत की थी, उससे उसने मास्क और सैनिटाइजर खरीद कर परिवहन मंत्री को बांटने के लिए सौंप दिया.

Jaipur Hindi News, राजस्थान न्यूज
जयपुर युवक ने ईद के कपड़ों के पैसे से सैनिटाइजर खरीदे
author img

By

Published : May 14, 2021, 7:40 AM IST

जयपुर. ईद के मुबारक मौके पर जयपुर के रहने वाले एक मुस्लिम युवक सोनू बागवान उर्फ हुसैन खान ने मानवता की एक नई मिसाल पेश की है. सोनू बागवान ने जो पैसे ईद के मौके पर अपनी नई ड्रेस बनाने के लिए बचाए थे, उन पैसों से सैनिटाइजर और मास्क खरीद कर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को जरूरतमंदों में वितरण करने के लिए सौंप दिए हैं.

जयपुर के सोनू बागवान ने पेश की मिसाल

सोनू बागवान प्रताप सिंह खाचरियावास के यहां समाज सेवी का काम करता है. जयपुर के हसनपुरा में रहने वाले 23 साल के सोनू बागवान ने ईद पर नए कपड़े बनवाने के लिए 3500 रुपये की बचत की थी लेकिन कोरोना काल में जिस तरह का संकट मानव जाति पर आया है, उसे देखते हुए सोनू बागवान ने नए कपड़े बनवाने की बजाए जरूरतमंदों में मास्क और सैनिटाइजर वितरण का प्रेरणादायी कदम उठाया है. 3500 के मास्क सैनिटाइजर खरीद कर सोनू ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को सामग्री सौंप दी है.

यह भी पढ़ें. 'केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को जांच करवानी चाहिए कि ऐसे डिफेक्टिव वेंटिलेटर्स की खरीद कैसे हुई'

इसको लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा निश्चित तौर पर इस सोनू ने एक अनूठी पहल की है. इस कदम से बाकी लोगों को प्रेरणा मिलेगी. ईद के मुबारक मौके पर मानव जाति के लिए इससे बेहतर और कोई नजीर नहीं हो सकती. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा सभी लोग लॉकडाउन की पालना करें तो निश्चित तौर पर कोरोना हारेगा और जिंदगी जीतेगी. खाचरियावास ने कहा कि ईद और आखातीज पर किसी भी तरह की भीड़ एकत्र नहीं करें, ईद पर अपने घरों पर ही नमाज अदा करें. यह ऐसी परिस्थिति है, जिस समय हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई को एक साथ मिलकर कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना करनी चाहिए.

सोनू बागवान ने कहा कि उनका ईद का यही संदेश है कि आपसी भाईचारा ओर मानवता को बचाए रखना. इस समय एक दूसरे की मदद करना ही सही मायने में सबसे सच्ची इबादत और सबसे बड़ी ईदी है.

जयपुर. ईद के मुबारक मौके पर जयपुर के रहने वाले एक मुस्लिम युवक सोनू बागवान उर्फ हुसैन खान ने मानवता की एक नई मिसाल पेश की है. सोनू बागवान ने जो पैसे ईद के मौके पर अपनी नई ड्रेस बनाने के लिए बचाए थे, उन पैसों से सैनिटाइजर और मास्क खरीद कर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को जरूरतमंदों में वितरण करने के लिए सौंप दिए हैं.

जयपुर के सोनू बागवान ने पेश की मिसाल

सोनू बागवान प्रताप सिंह खाचरियावास के यहां समाज सेवी का काम करता है. जयपुर के हसनपुरा में रहने वाले 23 साल के सोनू बागवान ने ईद पर नए कपड़े बनवाने के लिए 3500 रुपये की बचत की थी लेकिन कोरोना काल में जिस तरह का संकट मानव जाति पर आया है, उसे देखते हुए सोनू बागवान ने नए कपड़े बनवाने की बजाए जरूरतमंदों में मास्क और सैनिटाइजर वितरण का प्रेरणादायी कदम उठाया है. 3500 के मास्क सैनिटाइजर खरीद कर सोनू ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को सामग्री सौंप दी है.

यह भी पढ़ें. 'केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को जांच करवानी चाहिए कि ऐसे डिफेक्टिव वेंटिलेटर्स की खरीद कैसे हुई'

इसको लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा निश्चित तौर पर इस सोनू ने एक अनूठी पहल की है. इस कदम से बाकी लोगों को प्रेरणा मिलेगी. ईद के मुबारक मौके पर मानव जाति के लिए इससे बेहतर और कोई नजीर नहीं हो सकती. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा सभी लोग लॉकडाउन की पालना करें तो निश्चित तौर पर कोरोना हारेगा और जिंदगी जीतेगी. खाचरियावास ने कहा कि ईद और आखातीज पर किसी भी तरह की भीड़ एकत्र नहीं करें, ईद पर अपने घरों पर ही नमाज अदा करें. यह ऐसी परिस्थिति है, जिस समय हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई को एक साथ मिलकर कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना करनी चाहिए.

सोनू बागवान ने कहा कि उनका ईद का यही संदेश है कि आपसी भाईचारा ओर मानवता को बचाए रखना. इस समय एक दूसरे की मदद करना ही सही मायने में सबसे सच्ची इबादत और सबसे बड़ी ईदी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.