ETV Bharat / city

हिस्ट्रीशीटर अजय यादव हत्याकांड: वर्चस्व की लड़ाई और जयपुर का डॉन बनने के लिए की गई अजय की हत्या - gang in jaipur

हिस्ट्रीशीटर अजय यादव अपराध की दुनिया को अलविदा कह चुका था. वह खुद अपराध से दूर आ गया लेकिन अपराधियों के संपर्क में रहा, उन्हें शरण देता रहा. उसने जेल में बंद अपने साथियों से वादा किया था कि वह उन्हें जेल से छुड़ा लेगा. लेकिन जेल से बाहर आकर अजय सफेदपोश इंसान बन गया और अपना वादा भूल गया.

हिस्ट्रीशीटर अजय यादव हत्याकांड
हिस्ट्रीशीटर अजय यादव हत्याकांड
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 8:56 PM IST

जयपुर. राजधानी के बनीपार्क थाना इलाके में मंगलवार को गोली मारकर और पत्थर से सिर कुचलकर सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या कर दी गई थी. हत्या के पीछे का मुख्य कारण वर्चस्व की लड़ाई और जयपुर का डॉन बनने की ख्वाहिश हो सकती है.

दरअसल हिस्ट्रीशीटर अजय यादव ने वर्ष 2018 में अपराध की दुनिया में अपनी सक्रियता को बिल्कुल खत्म कर दिया था. वह प्रॉपर्टी व राजनीतिक पार्टी के विभिन्न तरह के काम करने में व्यस्त हो गया था. वर्ष 2018 से पहले राजधानी जयपुर में हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की गैंग का काफी बोलबाला था और राजधानी की दूसरी गैंग के बदमाश यादव गैंग से पंगा न लेने में ही अपनी भलाई समझते थे.

हालांकि जैसे-जैसे यादव गैंग ने राजधानी जयपुर में आतंक फैलाना शुरू किया वैसे ही जयपुर पुलिस ने गैंग पर शिकंजा कसते हुए अजय यादव सहित गैंग के अन्य सदस्यों को जेल में बंद कर दिया. जेल में बंद होने के दौरान भी यादव गैंग ने जेल में बंद दूसरी गैंग के बदमाशों से लड़ाई जारी रखी. इसके परिणाम स्वरूप गैंग के सदस्यों को जेल प्रशासन ने एक ही जगह न रखने का फैसला करते हुए प्रदेश की अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर कर दिया.

वादा भूलने का खामियाजा

जेल से बाहर आने से पहले अजय यादव ने अपनी गैंग के अन्य सदस्य संजय शर्मा, हिमांशु जांगिड़, संदीप, सीताराम मीणा और विनोद से उन्हें जल्द ही जेल से बाहर निकालने का वादा किया. हालांकि जेल से बाहर आने के बाद हिस्ट्रीशीटर अजय यादव एक सफेदपोश व्यक्ति के रूप में काम करने लगा और अपनी गैंग के जेल में बंद सदस्यों से किए गए वादे को भूल गया. इसके चलते अपनी ही गैंग के सदस्य अजय यादव के विरोधी हो गए और उसे सबक सिखाने की प्लानिंग जेल में ही करने लगे.

पढ़ें- जयपुर में बढ़ती फायरिंग की घटनाएंः कमिश्नरेट स्पेशल टीम हुई सक्रिय, खंगाली जा रही बदमाशों की कुंडली

बदमाश मनीष ने किया अजय के राइट हैंड पर जानलेवा हमला

हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की गैंग का सबसे बड़ी दुश्मन मनीष सैनी गैंग रही है. दोनों गैंग में काफी लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. जिसके चलते राजधानी में दोनों गैंग के बीच में अनेक गैंगवार भी हो चुकी हैं. मनीष सैनी गैंग के पर कतरते हुए जयपुर पुलिस ने मनीष सैनी सहित उसके गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

हालांकि इस दौरान गैंग के कुछ सदस्य भागने में सफल हो गए जो जयपुर शहर से बाहर दूसरे जिलों में जाकर अपनी फरारी काटने लगे. वहीं तकरीबन डेढ़ महीने पहले बदमाश मनीष सैनी जेल से रिहा होकर बाहर आया और जेल से बाहर आने के बाद उसने सबसे पहला काम हिस्ट्रीशीटर अजय यादव के राइट हैंड राजेश मीणा पर जानलेवा हमला करने का किया.

संभावित हमले की जानकारी थी अजय को

राजेश मीणा पर हुए जानलेवा हमले के बाद जयपुर पुलिस के हाथ यह सूचना लगी कि यादव गैंग की विरोधी गैंग और यादव गैंग के ही कुछ सदस्य हिस्ट्रीशीटर अजय यादव को मारने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसकी सूचना हिस्ट्रीशीटर अजय यादव को भी दी गई. लेकिन उसने इसे हल्के में लिया. इसका नतीजा यह रहा कि अजय यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

हिस्ट्रीशीटर अजय यादव हत्याकांड
अजय यादव (फाइल)

पढ़ें- Crime News : दिनदहाड़े गोली मार और पत्थर से सिर कुचलकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या

बदमाशों को शरण देता था अजय

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर अजय यादव ने खुद अपराध करना बंद कर दिया था, लेकिन वह राजधानी जयपुर में अपराधियों को शरण देने का काम किया करता था. दूसरे राज्य विशेषकर हरियाणा से विभिन्न आपराधिक वारदातों को अंजाम देने जयपुर आने वाले बदमाशों को पनाह देने का काम अजय यादव का ही था. इसके चलते अजय यादव के संपर्क हरियाणा व दूसरे राज्यों के बदमाशों से भी थे. यही कारण है जिसके चलते राजधानी के तमाम बदमाश अजय यादव को जयपुर का डॉन कहा करते थे.

हो सकती है गैंगवार, पुलिस अलर्ट

अजय यादव की हत्या के पीछे का एक मुख्य कारण जयपुर का डॉन बनने के लिए विभिन्न गैंग के बदमाशों के बीच में चल रही वर्चस्व की लड़ाई भी है. अजय यादव की हत्या के बाद अब राजधानी की विभिन्न गैंग के बदमाश एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में आशंका यह भी जताई जा रही है कि विभिन्न गैंग के बदमाश खुद को श्रेष्ठ साबित करने के लिए और जयपुर का डॉन बनने के लिए गैंगवार भी कर सकते हैं. इसे देखते हुए जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है.

जयपुर. राजधानी के बनीपार्क थाना इलाके में मंगलवार को गोली मारकर और पत्थर से सिर कुचलकर सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या कर दी गई थी. हत्या के पीछे का मुख्य कारण वर्चस्व की लड़ाई और जयपुर का डॉन बनने की ख्वाहिश हो सकती है.

दरअसल हिस्ट्रीशीटर अजय यादव ने वर्ष 2018 में अपराध की दुनिया में अपनी सक्रियता को बिल्कुल खत्म कर दिया था. वह प्रॉपर्टी व राजनीतिक पार्टी के विभिन्न तरह के काम करने में व्यस्त हो गया था. वर्ष 2018 से पहले राजधानी जयपुर में हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की गैंग का काफी बोलबाला था और राजधानी की दूसरी गैंग के बदमाश यादव गैंग से पंगा न लेने में ही अपनी भलाई समझते थे.

हालांकि जैसे-जैसे यादव गैंग ने राजधानी जयपुर में आतंक फैलाना शुरू किया वैसे ही जयपुर पुलिस ने गैंग पर शिकंजा कसते हुए अजय यादव सहित गैंग के अन्य सदस्यों को जेल में बंद कर दिया. जेल में बंद होने के दौरान भी यादव गैंग ने जेल में बंद दूसरी गैंग के बदमाशों से लड़ाई जारी रखी. इसके परिणाम स्वरूप गैंग के सदस्यों को जेल प्रशासन ने एक ही जगह न रखने का फैसला करते हुए प्रदेश की अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर कर दिया.

वादा भूलने का खामियाजा

जेल से बाहर आने से पहले अजय यादव ने अपनी गैंग के अन्य सदस्य संजय शर्मा, हिमांशु जांगिड़, संदीप, सीताराम मीणा और विनोद से उन्हें जल्द ही जेल से बाहर निकालने का वादा किया. हालांकि जेल से बाहर आने के बाद हिस्ट्रीशीटर अजय यादव एक सफेदपोश व्यक्ति के रूप में काम करने लगा और अपनी गैंग के जेल में बंद सदस्यों से किए गए वादे को भूल गया. इसके चलते अपनी ही गैंग के सदस्य अजय यादव के विरोधी हो गए और उसे सबक सिखाने की प्लानिंग जेल में ही करने लगे.

पढ़ें- जयपुर में बढ़ती फायरिंग की घटनाएंः कमिश्नरेट स्पेशल टीम हुई सक्रिय, खंगाली जा रही बदमाशों की कुंडली

बदमाश मनीष ने किया अजय के राइट हैंड पर जानलेवा हमला

हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की गैंग का सबसे बड़ी दुश्मन मनीष सैनी गैंग रही है. दोनों गैंग में काफी लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. जिसके चलते राजधानी में दोनों गैंग के बीच में अनेक गैंगवार भी हो चुकी हैं. मनीष सैनी गैंग के पर कतरते हुए जयपुर पुलिस ने मनीष सैनी सहित उसके गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

हालांकि इस दौरान गैंग के कुछ सदस्य भागने में सफल हो गए जो जयपुर शहर से बाहर दूसरे जिलों में जाकर अपनी फरारी काटने लगे. वहीं तकरीबन डेढ़ महीने पहले बदमाश मनीष सैनी जेल से रिहा होकर बाहर आया और जेल से बाहर आने के बाद उसने सबसे पहला काम हिस्ट्रीशीटर अजय यादव के राइट हैंड राजेश मीणा पर जानलेवा हमला करने का किया.

संभावित हमले की जानकारी थी अजय को

राजेश मीणा पर हुए जानलेवा हमले के बाद जयपुर पुलिस के हाथ यह सूचना लगी कि यादव गैंग की विरोधी गैंग और यादव गैंग के ही कुछ सदस्य हिस्ट्रीशीटर अजय यादव को मारने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसकी सूचना हिस्ट्रीशीटर अजय यादव को भी दी गई. लेकिन उसने इसे हल्के में लिया. इसका नतीजा यह रहा कि अजय यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

हिस्ट्रीशीटर अजय यादव हत्याकांड
अजय यादव (फाइल)

पढ़ें- Crime News : दिनदहाड़े गोली मार और पत्थर से सिर कुचलकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या

बदमाशों को शरण देता था अजय

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर अजय यादव ने खुद अपराध करना बंद कर दिया था, लेकिन वह राजधानी जयपुर में अपराधियों को शरण देने का काम किया करता था. दूसरे राज्य विशेषकर हरियाणा से विभिन्न आपराधिक वारदातों को अंजाम देने जयपुर आने वाले बदमाशों को पनाह देने का काम अजय यादव का ही था. इसके चलते अजय यादव के संपर्क हरियाणा व दूसरे राज्यों के बदमाशों से भी थे. यही कारण है जिसके चलते राजधानी के तमाम बदमाश अजय यादव को जयपुर का डॉन कहा करते थे.

हो सकती है गैंगवार, पुलिस अलर्ट

अजय यादव की हत्या के पीछे का एक मुख्य कारण जयपुर का डॉन बनने के लिए विभिन्न गैंग के बदमाशों के बीच में चल रही वर्चस्व की लड़ाई भी है. अजय यादव की हत्या के बाद अब राजधानी की विभिन्न गैंग के बदमाश एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में आशंका यह भी जताई जा रही है कि विभिन्न गैंग के बदमाश खुद को श्रेष्ठ साबित करने के लिए और जयपुर का डॉन बनने के लिए गैंगवार भी कर सकते हैं. इसे देखते हुए जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है.

Last Updated : Sep 22, 2021, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.