ETV Bharat / city

जयपुर ग्रामीण की 5 विधानसभाओं में पेयजल समस्या का समाधान, 64 करोड़ 52 लाख रुपये स्वीकृत

जयपुर में राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की 5 विधानसभाओं में पेयजल समस्या का समाधान हो सकेगा. इसके लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत 64 करोड़ 52 लाख रुपये की पेयजल योजना स्वीकृत हुई है.

drinking water problem resolved, पेयजल समस्या का हुआ समाधान
पेयजल समस्या को लेकर 64 करोड़ 52 लाख रूपये स्वीकृत
author img

By

Published : May 31, 2020, 8:46 PM IST

जयपुर. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभाओं आमेर, जमवारामगढ़, झोटवाड़ा, कोटपूतली, शाहपुरा और विराटनगर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 64 करोड़ 52 लाख रुपये की पेयजल योजना स्वीकृत हुई है. इसके तहत 5 विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय जनता की पेयजल समस्या का समाधान हो सकेगा.

आमेर में 16 करोड़ 62 लाख 70 हजार रुपये से श्यामपुरा, लखेर, लबाना, गठवाड़ा, ढंढ, खोरामीणा, बिलोंची, चैंप और बिहारीपुरा, जमवारामगढ़ में 5 करोड़ 92 लाख 88 हजार रुपये की लागत से बोबाड़ी, बिरासना, सायपुरा और नेवर, झोटवाड़ा में 5 करोड़ 11 लाख 19 हजार रुपये से नीमेड़ा और भम्भौरी कोटपूतली में 8 करोड़ 23 लाख 81 हजार रुपये से द्वारिकपुरा, गोवर्धनपुरा, तापड़ी और मोलाहेड़ा शेखपुरा, शाहपुरा में 6 करोड़ 19 लाख 87 हजार रुपये से सुराणा कुम्भावास और कांट, विराटनगर में 22 करोड़ 41 लाख 61 हजार रुपये से नाथावाला, गोविन्दपुरा धाबाई, जवानपुरा, छापला कलां, छापला खुर्द, रामपुरा, भगतपुरा, आमलोदा बरवाड़ा, पापड़ा, कुहाड़ा और केरली स्थानों पर पेयजल समस्या से जनता को राहत मिल सकेगी.

जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल समस्या प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में और भी भीषण हो जाती है.कर्नल राज्यवर्धन हमेशा से ही जयपुर ग्रामीण में पेयजल समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत रहें है. उन्होंने जयपुर ग्रामीण में पानी की समस्या को देखते हुए पूर्व में ही इस योजना के लिए उच्च स्तर पर विचार विमर्श किया था, जिसके फलस्वरूप भविष्य में जयपुर ग्रामीण की जनता को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

पढ़ेंः SHO विष्णुदत्त आत्महत्या की जांच CBI से कराई जाए: पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां

जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था के लिए राशि स्वीकृत होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है. क्षेत्रीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद का अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है. कर्नल राज्यवर्धन ने इसका श्रेय सभी कार्यकर्ताओं को दिया.

जयपुर. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभाओं आमेर, जमवारामगढ़, झोटवाड़ा, कोटपूतली, शाहपुरा और विराटनगर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 64 करोड़ 52 लाख रुपये की पेयजल योजना स्वीकृत हुई है. इसके तहत 5 विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय जनता की पेयजल समस्या का समाधान हो सकेगा.

आमेर में 16 करोड़ 62 लाख 70 हजार रुपये से श्यामपुरा, लखेर, लबाना, गठवाड़ा, ढंढ, खोरामीणा, बिलोंची, चैंप और बिहारीपुरा, जमवारामगढ़ में 5 करोड़ 92 लाख 88 हजार रुपये की लागत से बोबाड़ी, बिरासना, सायपुरा और नेवर, झोटवाड़ा में 5 करोड़ 11 लाख 19 हजार रुपये से नीमेड़ा और भम्भौरी कोटपूतली में 8 करोड़ 23 लाख 81 हजार रुपये से द्वारिकपुरा, गोवर्धनपुरा, तापड़ी और मोलाहेड़ा शेखपुरा, शाहपुरा में 6 करोड़ 19 लाख 87 हजार रुपये से सुराणा कुम्भावास और कांट, विराटनगर में 22 करोड़ 41 लाख 61 हजार रुपये से नाथावाला, गोविन्दपुरा धाबाई, जवानपुरा, छापला कलां, छापला खुर्द, रामपुरा, भगतपुरा, आमलोदा बरवाड़ा, पापड़ा, कुहाड़ा और केरली स्थानों पर पेयजल समस्या से जनता को राहत मिल सकेगी.

जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल समस्या प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में और भी भीषण हो जाती है.कर्नल राज्यवर्धन हमेशा से ही जयपुर ग्रामीण में पेयजल समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत रहें है. उन्होंने जयपुर ग्रामीण में पानी की समस्या को देखते हुए पूर्व में ही इस योजना के लिए उच्च स्तर पर विचार विमर्श किया था, जिसके फलस्वरूप भविष्य में जयपुर ग्रामीण की जनता को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

पढ़ेंः SHO विष्णुदत्त आत्महत्या की जांच CBI से कराई जाए: पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां

जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था के लिए राशि स्वीकृत होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है. क्षेत्रीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद का अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है. कर्नल राज्यवर्धन ने इसका श्रेय सभी कार्यकर्ताओं को दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.