ETV Bharat / city

सरकारी इमारतों में लगेंगे सोलर पैनल, अब तक 4 फेज में 27 संस्थानों को किया गया रौशन - स्मार्ट सिटी मिशन

बिजली संकट दूर करने के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी के तहत शहर भर के सरकारी इमारतों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. करीब 20 करोड़ की लागत से अब तक 4 फेज में 27 संस्थानों को रौशन किया गया है. वहीं अब हेरिटेज नगर निगम को भी जगमग करने की तैयारी की जा रही है.

हेरिटेज नगर निगम, Jaipur Smart City Project
सरकारी इमारतों में लगाए जा रहे सोलर पैनल
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 2:14 PM IST

जयपुर. बड़े-बड़े बिजली के बिल, अघोषित बिजली की कटौती से सरकारी संस्थानों को निजात दिलाने के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. इससे लाखों के बिजली बिल की बचत हो रही है. स्मार्ट सिटी मिशन का अक्षय ऊर्जा को प्रमोट करने और पारंपरिक ऊर्जा की खपत को कम करने का लक्ष्य है. इस क्रम में हेरिटेज नगर निगम में अब 36 लाख रुपए की लागत से 100 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया है. जो हर दिन 400 यूनिट इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करेगी.

सरकारी इमारतों में लगाए जा रहे सोलर पैनल

इस संबंध में स्मार्ट सिटी सीईओ लोक बंधु ने बताया कि जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के ग्रीन और क्लीन एनर्जी के तहत सभी राजकीय भवनों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. उससे जो भी एनर्जी सेविंग होती है, उसका 50% रेवेन्यू संबंधित डिपार्टमेंट और 50% रेवेन्यू जयपुर स्मार्ट सिटी को मिलता है. इस प्रयास से अब तक काफी एनर्जी सेविंग की जा चुकी है और रेवेन्यू भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्रम में अब हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय पर भी बायलॉज को ध्यान में रखते हुए सोलर पैनल लगाने की अनुमति दी गई है.

पढ़ें- चिकित्सा मंत्री ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे में दी सौगात, अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का किया लोकार्पण

कहा जा सकता है कि बिजली संकट को दूर करने के लिए सौर ऊर्जा का सहारा लेकर सरकारी दफ्तरों को सूरज की रोशनी से जगमग किया जा रहा है. जो ना सिर्फ इन सरकारी संस्थानों के लिये बल्कि स्मार्ट सिटी के लिए भी फायदे का सौदा साबित होगा. बहरहाल, घाटे में चल रहे नगर निगम प्रशासन के लिए हर बचत एक कारगर प्रयास है.

जयपुर. बड़े-बड़े बिजली के बिल, अघोषित बिजली की कटौती से सरकारी संस्थानों को निजात दिलाने के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. इससे लाखों के बिजली बिल की बचत हो रही है. स्मार्ट सिटी मिशन का अक्षय ऊर्जा को प्रमोट करने और पारंपरिक ऊर्जा की खपत को कम करने का लक्ष्य है. इस क्रम में हेरिटेज नगर निगम में अब 36 लाख रुपए की लागत से 100 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया है. जो हर दिन 400 यूनिट इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करेगी.

सरकारी इमारतों में लगाए जा रहे सोलर पैनल

इस संबंध में स्मार्ट सिटी सीईओ लोक बंधु ने बताया कि जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के ग्रीन और क्लीन एनर्जी के तहत सभी राजकीय भवनों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. उससे जो भी एनर्जी सेविंग होती है, उसका 50% रेवेन्यू संबंधित डिपार्टमेंट और 50% रेवेन्यू जयपुर स्मार्ट सिटी को मिलता है. इस प्रयास से अब तक काफी एनर्जी सेविंग की जा चुकी है और रेवेन्यू भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्रम में अब हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय पर भी बायलॉज को ध्यान में रखते हुए सोलर पैनल लगाने की अनुमति दी गई है.

पढ़ें- चिकित्सा मंत्री ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे में दी सौगात, अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का किया लोकार्पण

कहा जा सकता है कि बिजली संकट को दूर करने के लिए सौर ऊर्जा का सहारा लेकर सरकारी दफ्तरों को सूरज की रोशनी से जगमग किया जा रहा है. जो ना सिर्फ इन सरकारी संस्थानों के लिये बल्कि स्मार्ट सिटी के लिए भी फायदे का सौदा साबित होगा. बहरहाल, घाटे में चल रहे नगर निगम प्रशासन के लिए हर बचत एक कारगर प्रयास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.