ETV Bharat / city

SPECIAL: रामलला मंदिर की नींव में लगेगी मरुधरा की रज और जल - ramlala temple news

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आगामी 5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करने अयोध्या जाएंगे. इस शिलान्यास और भूमि पूजन की खास बात यह कि, इसमें राजस्थान के 121 प्रमुख धार्मिक स्थलों की पवित्र मिट्टी भी मंगवाई गई है, जो कि नींव रखते वक्त उपयोग में ली जाएगी.

jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  soil and water of rajasthan  major temples of rajasthan  bhoomi poojan in ayodhya  foundation stone of temple  temple construction process  lord ram temple  ramlala temple news  ayodhya news
राम मंदिर निर्माण में लगेगी राजस्थान की मिट्टी और जल
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 9:56 PM IST

जयपुर. धरती धोरा री, आन, बान और शान, देवा वीरा गाथा, म्हारो राजस्थान. राजस्थान की वीर भूमि की माटी रणबांकुरों के बलिदान को लेकर ही नहीं, बल्कि देवी-देवताओं के तप और त्याग के बलिदान को लेकर भी जानी जाती है. ऐसे में राम नाम पर मर मिटने वालों राजस्थान के लोगों के लिए ये बड़े सौभाग्य की बात है कि राम मंदिर के निर्माण में राजस्थान के वीरों की भूमि के बालू मिट्टी का एक-एक कण मंदिर को सुशोभित करेगा.

राम मंदिर निर्माण में लगेगी राजस्थान की मिट्टी और जल

इसके लिए ट्रस्ट ने राजस्थान के प्रमुख मंदिर और तीर्थ स्थलों को चुना है. जहां से मिट्टी और सिंदूर अयोध्या भिजवाया जा रहा है. वहीं प्रांत संरक्षक विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधि मंडल छोटी काशी से विख्यात धार्मिक नगरी जयपुर, जोधपुर और वीरों की भूमि चितौड़ प्रांत से प्रमुख धार्मिक स्थलों की मिट्टी और जल को अयोध्या लेकर जाएंगे. इसके लिए तीर्थ स्थलों से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  soil and water of rajasthan  major temples of rajasthan  bhoomi poojan in ayodhya  foundation stone of temple  temple construction process  lord ram temple  ramlala temple news  ayodhya news
राजधानी के संत-महंतों में खुशी

राम मंदिर के निर्माण में छोटी काशी जयपुर से प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर और आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर की मिट्टी और सिंदूर अयोध्या भिजवाया जा रहा है. यहां की रज मंदिर की नींव में शामिल करना बेहद शुभ है. रज के साथ सिंदूर और अन्य सामग्री भी दी है. ऐसे में जयपुरवासियों के साथ साथ संत-महंतों ने गौरवान्वित होते हुए जल्द से जल्द भव्य विशाल राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने की कामना की है.

jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  soil and water of rajasthan  major temples of rajasthan  bhoomi poojan in ayodhya  foundation stone of temple  temple construction process  lord ram temple  ramlala temple news  ayodhya news
राजस्थान के 121 प्रमुख धार्मिक स्थलों की पवित्र मिट्टी मंगवाई गई

राजधानी के संत-महंतों ने इस पहल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश भर के तीर्थ स्थलों की मिट्टी नींव में सम्मिलित होना बड़े सौभाग्य की बात है. राजस्थान की वीरों की धरा को भी इसका पुण्य प्रताप मिलना प्रदेशवासियों के लिए गौरवमयी होगा. आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्य तीर्थ स्थान, जिनकी अखिल भारतीय और राज्य स्तरीय पहचान है. ऐसे में 121 पवित्र धार्मिक स्थानों की पवित्र रज (मिट्टी) 25 जुलाई को अयोध्या भेजी जाएगी.

jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  soil and water of rajasthan  major temples of rajasthan  bhoomi poojan in ayodhya  foundation stone of temple  temple construction process  lord ram temple  ramlala temple news  ayodhya news
ट्रस्ट ने राजस्थान के प्रमुख मंदिर और तीर्थ स्थलों को चुना

राजस्थान की धरा से इन मंदिरों से जाएगी पवित्र मिट्टी और जल

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के करीब 9 महीने बाद 5 अगस्त को राम मंदिर की पीएम मोदी सर्वार्थ सिद्धि योग में नींव रखेंगे. इससे पहले विहिप के संरक्षक दामोदरदास मोदी और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सत्यनारायण शर्मा खुद इन मंदिरों में पहुंचकर वहां मंदिरों के महंत और पुजारियों से पूजन सामग्री के साथ मंदिर प्रांगण की एक मुट्ठी मिट्टी लाल कपड़े में बांधकर ले रहे हैं.

jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  soil and water of rajasthan  major temples of rajasthan  bhoomi poojan in ayodhya  foundation stone of temple  temple construction process  lord ram temple  ramlala temple news  ayodhya news
इन मंदिरों से जाएगी पवित्र मिट्टी और जल

वहीं विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम के अनुसार राममंदिर निर्माण के नींव पूजन में राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थलों से मिट्टी मंगवाई गई है. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिन्दू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मंदिरों में जाकर मिट्टी एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है. इसको लेकर कार्यकर्ता इस काम में जुटे हुए हैं. वहीं शुक्रवार तक यह मिट्टी जयपुर में एक जगह एकत्रित करने के बाद अयोध्या रामनगरी भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Special: सखियों बिन सूना सावन, ना प्रभु दर्शन और ना झूलों का आनंद

अयोध्या राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण होना राष्ट्रवाद के साथ ही करोड़ों लोगों की आस्था का भी प्रतीक है. क्योंकि राजस्थान में भी असंख्य लोग ऐसे हैं, जिन्होंने उस समय कारसेवा आंदोलन में भाग लिया था. ऐसे में भव्य राममंदिर के निर्माण में राजस्थान की पवित्र मिट्टी का उस नींव में लगना एक-एक राजस्थान के लोगों का अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन में साक्षी बनने के बराबर है.

जयपुर. धरती धोरा री, आन, बान और शान, देवा वीरा गाथा, म्हारो राजस्थान. राजस्थान की वीर भूमि की माटी रणबांकुरों के बलिदान को लेकर ही नहीं, बल्कि देवी-देवताओं के तप और त्याग के बलिदान को लेकर भी जानी जाती है. ऐसे में राम नाम पर मर मिटने वालों राजस्थान के लोगों के लिए ये बड़े सौभाग्य की बात है कि राम मंदिर के निर्माण में राजस्थान के वीरों की भूमि के बालू मिट्टी का एक-एक कण मंदिर को सुशोभित करेगा.

राम मंदिर निर्माण में लगेगी राजस्थान की मिट्टी और जल

इसके लिए ट्रस्ट ने राजस्थान के प्रमुख मंदिर और तीर्थ स्थलों को चुना है. जहां से मिट्टी और सिंदूर अयोध्या भिजवाया जा रहा है. वहीं प्रांत संरक्षक विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधि मंडल छोटी काशी से विख्यात धार्मिक नगरी जयपुर, जोधपुर और वीरों की भूमि चितौड़ प्रांत से प्रमुख धार्मिक स्थलों की मिट्टी और जल को अयोध्या लेकर जाएंगे. इसके लिए तीर्थ स्थलों से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  soil and water of rajasthan  major temples of rajasthan  bhoomi poojan in ayodhya  foundation stone of temple  temple construction process  lord ram temple  ramlala temple news  ayodhya news
राजधानी के संत-महंतों में खुशी

राम मंदिर के निर्माण में छोटी काशी जयपुर से प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर और आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर की मिट्टी और सिंदूर अयोध्या भिजवाया जा रहा है. यहां की रज मंदिर की नींव में शामिल करना बेहद शुभ है. रज के साथ सिंदूर और अन्य सामग्री भी दी है. ऐसे में जयपुरवासियों के साथ साथ संत-महंतों ने गौरवान्वित होते हुए जल्द से जल्द भव्य विशाल राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने की कामना की है.

jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  soil and water of rajasthan  major temples of rajasthan  bhoomi poojan in ayodhya  foundation stone of temple  temple construction process  lord ram temple  ramlala temple news  ayodhya news
राजस्थान के 121 प्रमुख धार्मिक स्थलों की पवित्र मिट्टी मंगवाई गई

राजधानी के संत-महंतों ने इस पहल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश भर के तीर्थ स्थलों की मिट्टी नींव में सम्मिलित होना बड़े सौभाग्य की बात है. राजस्थान की वीरों की धरा को भी इसका पुण्य प्रताप मिलना प्रदेशवासियों के लिए गौरवमयी होगा. आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्य तीर्थ स्थान, जिनकी अखिल भारतीय और राज्य स्तरीय पहचान है. ऐसे में 121 पवित्र धार्मिक स्थानों की पवित्र रज (मिट्टी) 25 जुलाई को अयोध्या भेजी जाएगी.

jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  soil and water of rajasthan  major temples of rajasthan  bhoomi poojan in ayodhya  foundation stone of temple  temple construction process  lord ram temple  ramlala temple news  ayodhya news
ट्रस्ट ने राजस्थान के प्रमुख मंदिर और तीर्थ स्थलों को चुना

राजस्थान की धरा से इन मंदिरों से जाएगी पवित्र मिट्टी और जल

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के करीब 9 महीने बाद 5 अगस्त को राम मंदिर की पीएम मोदी सर्वार्थ सिद्धि योग में नींव रखेंगे. इससे पहले विहिप के संरक्षक दामोदरदास मोदी और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सत्यनारायण शर्मा खुद इन मंदिरों में पहुंचकर वहां मंदिरों के महंत और पुजारियों से पूजन सामग्री के साथ मंदिर प्रांगण की एक मुट्ठी मिट्टी लाल कपड़े में बांधकर ले रहे हैं.

jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  soil and water of rajasthan  major temples of rajasthan  bhoomi poojan in ayodhya  foundation stone of temple  temple construction process  lord ram temple  ramlala temple news  ayodhya news
इन मंदिरों से जाएगी पवित्र मिट्टी और जल

वहीं विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम के अनुसार राममंदिर निर्माण के नींव पूजन में राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थलों से मिट्टी मंगवाई गई है. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिन्दू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मंदिरों में जाकर मिट्टी एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है. इसको लेकर कार्यकर्ता इस काम में जुटे हुए हैं. वहीं शुक्रवार तक यह मिट्टी जयपुर में एक जगह एकत्रित करने के बाद अयोध्या रामनगरी भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Special: सखियों बिन सूना सावन, ना प्रभु दर्शन और ना झूलों का आनंद

अयोध्या राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण होना राष्ट्रवाद के साथ ही करोड़ों लोगों की आस्था का भी प्रतीक है. क्योंकि राजस्थान में भी असंख्य लोग ऐसे हैं, जिन्होंने उस समय कारसेवा आंदोलन में भाग लिया था. ऐसे में भव्य राममंदिर के निर्माण में राजस्थान की पवित्र मिट्टी का उस नींव में लगना एक-एक राजस्थान के लोगों का अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन में साक्षी बनने के बराबर है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.