ETV Bharat / city

जयपुरः SOG की बड़ी कार्रवाई, 6 टन डोडा चूरा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार - 6 tons of doda dust seized

राजस्थान पुलिस की SOG की टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने सीकर के खंडेला से 6 टन डोडा चूरा जब्त किया है. साथ ही 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. ये तस्कर लंबे समय से मादक पदार्थ भंडारण कर रहे थे. वहीं कार्रवाई की जानकारी मिलने पर तस्करों का सरगना फरार हो गया.

डोडा तस्कर गिरफ्तार, Doda smuggler arrested
6 टन डोडा चूरा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 11:22 PM IST

जयपुर. मादक पदार्थों के विरुद्ध एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने भारी मात्रा में डोडा चूरा जब्त कर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर सीकर के खंडेला थाना इलाके में तस्करों के गोदाम पर दबिश देकर 6 टन डोडा चूरा बरामद किया गया. साथ ही मौके से 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

6 टन डोडा चूरा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि गिरफ्त में आए तस्करों को पूछताछ के लिए जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय लाया गया है. वहीं तस्करी के इस पूरे धंधे में शामिल अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जानकारी के अनुसार एसओजी को मुखबीर के जरिए यह सूचना मिली थी कि सीकर जिले के खंडेला में स्थित कांवट रोड पर एक दो मंजिला मकान में अवैध रूप से मादक पदार्थों का भंडारण किया जा रहा है. जिस पर एसओजी टीम ने मौके पर दबिश देकर 320 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 6 टन डोडा चूरा बरामद किया. बरामद किए गए डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपए आंकी गई है.

ये पढ़ेंः ">कोरोना की एडवायजरी को लेकर BJP ने घेरा, CM गहलोत की राजसमंद में सभा पर उठाए सवाल

मिली जानकारी के अनुसार तस्कर पिछले 2 साल से गोदाम में मादक पदार्थों का भंडारण कर रहे हैं. पंजाब में मादक पदार्थों को खपाने की तैयारी चल रही थी. तस्करों की गैंग का सरगना तौफीक भाटी बताया जा रहा है. ये बदमाश एसओजी की कार्रवाई की भनक लगते ही शहर छोड़कर फरार हो गया. तौफीक भाटी पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार होकर जेल में सजा काट चुका है. एसओजी ने मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त किए जाने वाले एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक को भी जब्त किया है.

जयपुर. मादक पदार्थों के विरुद्ध एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने भारी मात्रा में डोडा चूरा जब्त कर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर सीकर के खंडेला थाना इलाके में तस्करों के गोदाम पर दबिश देकर 6 टन डोडा चूरा बरामद किया गया. साथ ही मौके से 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

6 टन डोडा चूरा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि गिरफ्त में आए तस्करों को पूछताछ के लिए जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय लाया गया है. वहीं तस्करी के इस पूरे धंधे में शामिल अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जानकारी के अनुसार एसओजी को मुखबीर के जरिए यह सूचना मिली थी कि सीकर जिले के खंडेला में स्थित कांवट रोड पर एक दो मंजिला मकान में अवैध रूप से मादक पदार्थों का भंडारण किया जा रहा है. जिस पर एसओजी टीम ने मौके पर दबिश देकर 320 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 6 टन डोडा चूरा बरामद किया. बरामद किए गए डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपए आंकी गई है.

ये पढ़ेंः ">कोरोना की एडवायजरी को लेकर BJP ने घेरा, CM गहलोत की राजसमंद में सभा पर उठाए सवाल

मिली जानकारी के अनुसार तस्कर पिछले 2 साल से गोदाम में मादक पदार्थों का भंडारण कर रहे हैं. पंजाब में मादक पदार्थों को खपाने की तैयारी चल रही थी. तस्करों की गैंग का सरगना तौफीक भाटी बताया जा रहा है. ये बदमाश एसओजी की कार्रवाई की भनक लगते ही शहर छोड़कर फरार हो गया. तौफीक भाटी पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार होकर जेल में सजा काट चुका है. एसओजी ने मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त किए जाने वाले एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक को भी जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.