जयपुर. एसओजी द्वारा 10 जुलाई को दर्ज किए गए मुकदमे में बांसवाड़ा के कुशलगढ़ के एक स्थानीय भाजपा नेता करणी सिंह से पूछताछ के लिए नोटिस तामिल की कार्रवाई पूरी कराने के लिए बांसवाड़ा के एसपी को पत्र जारी किया है. बता दें कि विधायक खरीद-फरोख्त मामले में 10 जुलाई को एसओजी द्वारा एफआईआर नंबर 47 दर्ज की गई थी. उस मामले में पूछताछ के लिए बांसवाड़ा के कुशलगढ़ के एक स्थानीय भाजपा नेता से पूछताछ करने के लिए नोटिस भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट गुट की याचिका पर आज फिर होगी सुनवाई...राजस्थान हाई कोर्ट सुना सकता है फैसला
वहीं इस मामले में विधायक भंवरलाल शर्मा के जयपुर और चूरू स्थित निवास स्थान पर नोटिस तामील करवाने की कार्रवाई को अंजाम देते हुए नोटिस भी चस्पा किया गया है. साथ ही विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में जांच कर रही कि राजस्थान एसओजी ने एक बार फिर से विधायक भंवर लाल शर्मा की तलाश में मानेसर पहुंच कर पड़ताल करना शुरू किया है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस से बागी हुए विधायक हमारे परिवार का हिस्सा हैं, परिवार की बात को बैठकर सुलझा लेंगे- सुरजेवाला
वहीं एसओजी द्वारा सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल करने के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए संजय जैन से भी एसओजी मुख्यालय में लगातार पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां एसओजी के हाथ लगी है, जिनका सत्यापन कार्य तीव्र गति के साथ किया जा रहा है.