ETV Bharat / city

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: गिरफ्तार आरोपियों से चरणबद्ध तरीके से पूछताछ कर रही SOG - विधायक खरीद फरोख्त मामला

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से एसओजी मुख्यालय में अनुसंधान अधिकारी द्वारा पूछताछ की जा रही है. एफआईआर में जो तथ्य दिए गए हैं, उन तथ्यों की पुष्टि के लिए दोनों आरोपियों से चरणबद्ध तरीके से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उनके बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.

Rajasthan political drama, SOG inquiry
गिरफ्तार आरोपियों से चरणबद्ध तरीके से पूछताछ कर रही SOG
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 9:42 PM IST

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में शुक्रवार को एसओजी की ओर से आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी में एफआईआर दर्ज करने के बाद अजमेर के ब्यावर और उदयपुर से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. दोनों आरोपियों से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है. रविवार को दोनों आरोपियों से पहले चरण में अलग-अलग बैठाकर पूछताछ की गई और साथ ही उनके द्वारा जिन विधायकों को फोन कर धनराशि व पद का प्रलोभन दिया गया उसके बारे में जानकारी जुटाई गई.

गिरफ्तार आरोपियों से चरणबद्ध तरीके से पूछताछ कर रही SOG

इसके साथ ही दूसरे चरण में दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी पूर्व से ही एक दूसरे से भलीभांति परिचित हैं और अनेक बार मुलाकात भी कर चुके हैं. हालांकि पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई है या नहीं कि दोनों किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं या फिर किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते ही विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में लिप्त हुए हैं, अभी इसका खुलासा एसओजी ने नहीं किया है.

पढ़ें- CM, Deputy CM और मंत्रियों को SOG के नोटिस मिलने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये कटाक्ष

पूछताछ के लिए सीएम, डिप्टी सीएम को भी भेजा नोटिस

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान SOG की स्पेशल विंग ने धारा 160 के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को एक नोटिस भेजा है. SOG ने मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट से विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में बयान पंजीबद्ध करने के लिए समय, दिनांक और स्थान अवगत कराने को कहा गया है.

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में शुक्रवार को एसओजी की ओर से आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी में एफआईआर दर्ज करने के बाद अजमेर के ब्यावर और उदयपुर से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. दोनों आरोपियों से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है. रविवार को दोनों आरोपियों से पहले चरण में अलग-अलग बैठाकर पूछताछ की गई और साथ ही उनके द्वारा जिन विधायकों को फोन कर धनराशि व पद का प्रलोभन दिया गया उसके बारे में जानकारी जुटाई गई.

गिरफ्तार आरोपियों से चरणबद्ध तरीके से पूछताछ कर रही SOG

इसके साथ ही दूसरे चरण में दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी पूर्व से ही एक दूसरे से भलीभांति परिचित हैं और अनेक बार मुलाकात भी कर चुके हैं. हालांकि पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई है या नहीं कि दोनों किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं या फिर किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते ही विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में लिप्त हुए हैं, अभी इसका खुलासा एसओजी ने नहीं किया है.

पढ़ें- CM, Deputy CM और मंत्रियों को SOG के नोटिस मिलने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये कटाक्ष

पूछताछ के लिए सीएम, डिप्टी सीएम को भी भेजा नोटिस

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान SOG की स्पेशल विंग ने धारा 160 के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को एक नोटिस भेजा है. SOG ने मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट से विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में बयान पंजीबद्ध करने के लिए समय, दिनांक और स्थान अवगत कराने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.