ETV Bharat / city

SOG Big Action : वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार...भारी मात्रा में हाथी दांत बरामद - Ivory Recovered in Rajasthan

राजस्थान एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई (SOG Big Action) करते हुए एसओजी ने तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है.

wildlife smuggling case
भारी मात्रा में हाथी दांत बरामद
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 7:57 PM IST

जयपुर. वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Wildlife Smuggling Gang Busted in Rajasthan) करते हुए एसओजी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों तस्करों से 36 बड़े नग हाथी दांत, एक रिवॉल्वर, आधा दर्जन कारतूस और डेढ़ लाख रुपये की नकदी समेत एक कार को जब्त किया है.

एसओजी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नंबर की कार सिंधी कैंप पोलोविक्ट्री एरिया में घूम रही है. कार में सवार कुछ युवक हाथी दांत, शेर और बघेरे की खाल को बेचने की फिराक में बाजार में घूम रहे हैं. सूचना को पुख्ता करते हुए एसओजी की टीम ने जाल बिछाया और सभी बदमाशों को स्कॉर्पियो कार में जालूपुरा इलाके में दबोच लिया.

wildlife smuggling case
एसओजी की गिरफ्त में आरोपी....

एसओजी की टीम ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनसे भारी मात्रा में वन्यजीवों के अंग (Ivory Recovered in Rajasthan) बरामद किए. एडीजी अशोक राठौड़ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में नाजउद्दीन खान, नादिर अली और गुलाम हैं. सभी आरोपी गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और नेपाल से भी अपना संबंध रखते हैं. आरोपी नाजउद्दीन खान उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. जब्त किए गए हाथी दांत करीब 30 किलो वजनी हैं और एक बड़ा हाथी दांत 165 ग्राम पाउडर भी इन से बरामद हुआ है.

पढ़ें : सीकर : साढ़े तीन किलो हाथी दांत के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, लाखों में है कीमत

पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर हेरोइन तस्करी: महिला के पेट की सर्जरी कर निकाले हेरोइन के 6 कैप्सूल

इसके साथ ही डेढ़ लाख रुपये नकदी भी बरामद की गई है. हालांकि, यह तस्कर कहां से वन्यजीवों के अंग (Wildlife Smuggling in Rajasthan) लेकर आए थे, इसकी जानकारी एसओजी की टीम जुटा रही है. फिलहाल, एसओजी मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Wildlife Smuggling Gang Busted in Rajasthan) करते हुए एसओजी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों तस्करों से 36 बड़े नग हाथी दांत, एक रिवॉल्वर, आधा दर्जन कारतूस और डेढ़ लाख रुपये की नकदी समेत एक कार को जब्त किया है.

एसओजी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नंबर की कार सिंधी कैंप पोलोविक्ट्री एरिया में घूम रही है. कार में सवार कुछ युवक हाथी दांत, शेर और बघेरे की खाल को बेचने की फिराक में बाजार में घूम रहे हैं. सूचना को पुख्ता करते हुए एसओजी की टीम ने जाल बिछाया और सभी बदमाशों को स्कॉर्पियो कार में जालूपुरा इलाके में दबोच लिया.

wildlife smuggling case
एसओजी की गिरफ्त में आरोपी....

एसओजी की टीम ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनसे भारी मात्रा में वन्यजीवों के अंग (Ivory Recovered in Rajasthan) बरामद किए. एडीजी अशोक राठौड़ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में नाजउद्दीन खान, नादिर अली और गुलाम हैं. सभी आरोपी गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और नेपाल से भी अपना संबंध रखते हैं. आरोपी नाजउद्दीन खान उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. जब्त किए गए हाथी दांत करीब 30 किलो वजनी हैं और एक बड़ा हाथी दांत 165 ग्राम पाउडर भी इन से बरामद हुआ है.

पढ़ें : सीकर : साढ़े तीन किलो हाथी दांत के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, लाखों में है कीमत

पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर हेरोइन तस्करी: महिला के पेट की सर्जरी कर निकाले हेरोइन के 6 कैप्सूल

इसके साथ ही डेढ़ लाख रुपये नकदी भी बरामद की गई है. हालांकि, यह तस्कर कहां से वन्यजीवों के अंग (Wildlife Smuggling in Rajasthan) लेकर आए थे, इसकी जानकारी एसओजी की टीम जुटा रही है. फिलहाल, एसओजी मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.