जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में 10 जुलाई को एफआईआर दर्ज करने के बाद अब एसओजी ने जांच तेज कर दी है. अब पूरे प्रकरण में राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर एसओजी ने परिवाद दायर करवाने वाले सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी को नोटिस भेजा है.
मुख्य सचेतक महेश जोशी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय बुलाया गया है. जहां पूछताछ के बाद उनके बयान इस प्रकरण में दर्ज किए जाएंगे. इसके साथ ही एफआईआर में जिन 2 विधायकों का नाम सामने आया हैं, उन्हें भी जल्द पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय बुलाया जाएगा.
पढ़ेंः बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है बीजेपी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का जिक्र भी किया गया हैं. जिसे देखते हुए एसओजी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को एक पत्र लिखकर समय मांगा हैं. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी द्वारा की जा रही जांच से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए और इस पूरे प्रकरण में आवश्यक होने पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बयान लेने के लिए एसओजी द्वारा पत्र लिखकर समय मांगा गया हैं.
पढ़ेंः विधायकों की हॉर्स टेड्रिंग मामले में BJP नेता भारत मलानी को SOG ने हिरासत में लिया
विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी द्वारा अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके मोबाइल नंबर से कुछ विधायकों को करोड़ों रुपए का प्रलोभन देने और कुछ को पद का प्रलोभन देने की बात सामने आई है. विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में एसओजी ने कई नए खुलासे किए हैं. अब इस मामले में ब्यावर के व्यापारी और भाजपा नेता भारत मलानी का नाम सामने आया है. एसओजी टीम ने भारत मलानी को हिरासत में ले लिया है. उन्हें जयपुर ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. वहीं दूसरा उदयपुर से अशोक सिंह चौहान पकड़ा गया है. जो व्यापारी है.