ETV Bharat / city

REET paper leak case: रीट पेपर लीक केस में एसओजी के हत्थे चढे़ दो सगे भाई, अब तक 52 लोगों की गिरफ्तारी - OG ARRESTED 2 ACCUSES

रीट पेपर लीक केस में राजस्थान एसओजी ने शुक्रवार को परीक्षा से पूर्व ही (SOG arrested two people) पेपर को प्राप्त करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसओजी ने रीट पेपर लीक प्रकरण में अब तक 52 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है.

SOG team in action
रीट पेपर लीक केस में दो आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 11:15 PM IST

जयपुर. रीट पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने शुक्रवार को परीक्षा (accused arrested for leaking REET papers) से पहले पेपर प्राप्त करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी ने करौली जिले के मासलपुर निवासी सुभाष चंद्र शर्मा और अजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है.

अब तक के अनुसंधान में यह तथ्य उजागर हुए हैं कि दोनों सगे भाइयों ने रीट परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र अन्य आरोपियों के साथ परीक्षा से पहले ही प्राप्त कर लिए थे. इसके साथ ही आरोपियों ने प्रश्न पत्र अन्य अभ्यर्थियों तक पहुंचाने का भी काम किया था. रीट पेपर लीक के प्रकरण में अब तक राजस्थान एसओजी कुल 52 आरोपियों को (SOG arrested 52 accuses) गिरफ्तार कर चुकी है. प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय लाया गया है, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

पढ़ें:Rajasthan SOG Action : रीट पेपर लीक प्रकरण में लिप्त सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा- एडीजी अशोक राठौड़

यह है पूरा मामला: बता दें कि 26 सितंबर, 2021 को राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था. परीक्षा से ठीक 2 दिन पहले जयपुर के शिक्षा संकुल में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में तैनात प्राइवेट व्यक्ति राम कृपाल मीणा ने स्ट्रांग रूम से पेपर को लीक कर के उसकी 1.25 करोड़ रुपए में डील कर उदाराम विश्नोई को बेचा दिया. उदाराम ने यह पेपर आगे डील कर भजनलाल विश्नोई सहित गैंग के अन्य सदस्यों को भेजा और वहां से यह प्रश्न पत्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों में परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों तक पहुंचाए गए. प्रकरण का खुलासा होने के बाद इसकी जांच राजस्थान एसओजी को (SOG team in action) सौंपी गई.

जयपुर. रीट पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने शुक्रवार को परीक्षा (accused arrested for leaking REET papers) से पहले पेपर प्राप्त करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी ने करौली जिले के मासलपुर निवासी सुभाष चंद्र शर्मा और अजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है.

अब तक के अनुसंधान में यह तथ्य उजागर हुए हैं कि दोनों सगे भाइयों ने रीट परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र अन्य आरोपियों के साथ परीक्षा से पहले ही प्राप्त कर लिए थे. इसके साथ ही आरोपियों ने प्रश्न पत्र अन्य अभ्यर्थियों तक पहुंचाने का भी काम किया था. रीट पेपर लीक के प्रकरण में अब तक राजस्थान एसओजी कुल 52 आरोपियों को (SOG arrested 52 accuses) गिरफ्तार कर चुकी है. प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय लाया गया है, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

पढ़ें:Rajasthan SOG Action : रीट पेपर लीक प्रकरण में लिप्त सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा- एडीजी अशोक राठौड़

यह है पूरा मामला: बता दें कि 26 सितंबर, 2021 को राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था. परीक्षा से ठीक 2 दिन पहले जयपुर के शिक्षा संकुल में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में तैनात प्राइवेट व्यक्ति राम कृपाल मीणा ने स्ट्रांग रूम से पेपर को लीक कर के उसकी 1.25 करोड़ रुपए में डील कर उदाराम विश्नोई को बेचा दिया. उदाराम ने यह पेपर आगे डील कर भजनलाल विश्नोई सहित गैंग के अन्य सदस्यों को भेजा और वहां से यह प्रश्न पत्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों में परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों तक पहुंचाए गए. प्रकरण का खुलासा होने के बाद इसकी जांच राजस्थान एसओजी को (SOG team in action) सौंपी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.