जयपुर. लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस ने शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया. इस कार्यक्रम में तमाम प्रयासों के बावजूद कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. नेता सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की गुजारिश करते रहे पर लोगों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया.
इस श्रद्धांजलि सभा में हालात ये थे कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे तो उनके पहुंचने के साथ ही वे पहले लोगों के बीच जाकर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहते नजर आए. वहीं, लोगों पर उनकी बात का कोई असर नहीं हुआ. साथ ही जब शहीदों को पुष्प चढ़ाने की बात हुई तो शहीद स्मारक पर अफरा-तफरी के हालात हो गए और सभी लोग एक जगह इकट्ठा हो गए. हालांकि, बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास दोनों ही मंच से प्रयास करते दिखाई दिए लेकिन कार्यकर्ताओं ने उनकी बात को अनसुना कर दिया.
यह भी पढ़ें. ऐसा क्या हुआ कि ट्वीट कर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सीएम गहलोत से मांगा समर्थन...?
इस कार्याक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग ना के बराबर ही रही. कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग एकत्रित हुए लेकिन वे सही से बैठने के बजाय एक जगह ही खड़े हो गए. वहीं, कार्यक्रम में लोग लापरवाह नजर आए. बड़ी तादाद में कुछ लोग ऐसे थे, जिन्होंने चेहरे पर मास्क भी नहीं लगाया था.
यह भी पढ़ें. पूर्व विधायक गुंजल और उनके भाइयों समेत 40-50 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और कर्मियों को धमकाने का मुकदमा दर्ज
ऐसे में यह सवाल जरूर खड़ा होता है कि जब सत्ताधारी दल की ओर से किए गए कार्यक्रम में ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अनुशासन नहीं होगा तो फिर कैसे दूसरे लोगों को सलाह दी जा सकती है. हालांकि, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने आवास पर हो रही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के चलते इस कार्यक्रम में नहीं शामिल हो सके.