जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को शून्यकाल के दौरान धौलपुर से भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह ने प्रदेश में अंगदान करने वाले लोगों के नाम से उस क्षेत्र में सरकारी स्कूल, पार्क या अन्य सरकारी भवन करने की मांग सदन में रखी. साथ ही यह भी कहा कि ऐसे परिवारों के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जानी चाहिए, जिससे प्रदेश में अंगदान करने वालों को प्रोत्साहित किया जा सके.
बता दें, शोभा रानी कुशवाहा ने शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव के जरिए यह मामला उठाया. शोभा रानी ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में सेवाराम नामक युवक का जब ब्रेन डेड हो गया तो उसके परिवारजनों ने सेवाराम की किडनी, लीवर, हाट को डोनेट कर दिया और ये तमाम अंग पांच अलग-अलग व्यक्तियों को लगे, जिससे उन्हें नया जीवन मिला.
यह भी पढ़ेंः दीया कुमारी ने फोन टैपिंग मामले में की CBI जांच की मांग, विश्वेंद्र सिंह ने किया रीट्वीट
शोभा रानी ने कहा कि सेवाराम का परिवार बेहद गरीब है और उसका एक भाई दिव्यांग भी है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि अंगदान करने वाले परिवार की हौसला अफजाई करे और धौलपुर क्षेत्र में किसी सरकारी विद्यालय, जन उपयोगी भवन या पंचायत भवन का नाम सेवाराम के नाम पर रखा जाए. साथ ही सेवाराम के परिवार में से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जाए. शोभारानी कुशवाह ने यह भी कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था प्रदेश में अन्य अंग दान करने वाले लोगों के लिए भी की जाना चाहिए, ताकि राज्य में अंगदान करने वालों को प्रोत्साहित किया जा सके.