ETV Bharat / city

राजसमंद में तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो से अधिक अफीम बरामद - Rajsamand News

राजसमंद में आमेट थाना पुलिस ने अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की है.

क्राइम न्यूज  मादक पदार्थ  तस्कर गिरफ्तार  राजस्थान में तस्करी  Smuggling in rajasthan  Smuggler arrested  Intoxicant  Crime news  Rajsamand News
राजसमंद में तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:04 PM IST

राजसमंद. मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आमेट थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अफीम परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दो किलो 50 ग्राम अफीम बरामद की है.

आमेर थाना अधिकारी दलपत सिंह ने बताया, मुखबिर से सूचना मिली कि सरदारगढ़ रोड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से अफीम का परिवहन कर रहा है. मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर उस व्यक्ति को रुकवा तलाशी ली तो उसके पास सफेद थैली में करीब दो किलो अफीम पाई गई. उससे पुछताछ करने पर परिवहन करने के कोई वैध कागजात नहीं होना बताया.

यह भी पढ़ें: जयपुर: शाहपुरा में बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 5 Bike बरामद

बता दें, अफीम की बाजार कीमत दो लाख 50 हजार रुपए बताई गई है. इस पर रघुनाथपुरा जिला चित्तौड़गढ़ निवासी मदन लाल प्रजापत को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया और जांच केलवा थानाधिकारी को सौंपी गई.

21 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद

जयपुर कमिश्नरेट की ओर से आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी टीम ने कालवाड़ थाना क्षेत्र में क्राइम एडीसीपी सुलेश चौधरी के निर्देशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया, नशाखोरी मादक पदार्थों में लिप्त आरोपियों पर समय-समय पर कार्रवाई के दौरान क्राइम एडीसीपी सुलेश चौधरी के निर्देश पर सीएसटी टीम ने कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सहयोग से टीम ने सुचनाओं के आधार पर कालवाड़ क्षेत्र में दो शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों से 21 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक भी बरामद की गई.

क्राइम न्यूज  मादक पदार्थ  तस्कर गिरफ्तार  राजस्थान में तस्करी  Smuggling in rajasthan  Smuggler arrested  Intoxicant  Crime news  Rajsamand News
21 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद

यह भी पढ़ें: जोधपुर में गांजे की सिगरेट बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार

एडीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया, तस्करी में प्रयुक्त एक पावर बाइक को किया जप्त किया गया है. आरोपी तस्कर रामस्वरूप जाट (38) निवासी गांव कापड़िया वाश और वनपाल जाट निवासी कापड़ियावास थाना कालवाड़ से मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहे थे. एक, दो, पांच और दस ग्राम की पुड़िया बनाकर सप्लाई करते थे. सीएसटी टीम ने कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी को सुपुर्द कर तस्करों से थानाधिकारी गहनता से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं गुरुदत्त सैनी बताया, थाना क्षेत्र नशाखोरी मादक पदार्थ से आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी.

राजसमंद. मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आमेट थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अफीम परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दो किलो 50 ग्राम अफीम बरामद की है.

आमेर थाना अधिकारी दलपत सिंह ने बताया, मुखबिर से सूचना मिली कि सरदारगढ़ रोड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से अफीम का परिवहन कर रहा है. मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर उस व्यक्ति को रुकवा तलाशी ली तो उसके पास सफेद थैली में करीब दो किलो अफीम पाई गई. उससे पुछताछ करने पर परिवहन करने के कोई वैध कागजात नहीं होना बताया.

यह भी पढ़ें: जयपुर: शाहपुरा में बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 5 Bike बरामद

बता दें, अफीम की बाजार कीमत दो लाख 50 हजार रुपए बताई गई है. इस पर रघुनाथपुरा जिला चित्तौड़गढ़ निवासी मदन लाल प्रजापत को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया और जांच केलवा थानाधिकारी को सौंपी गई.

21 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद

जयपुर कमिश्नरेट की ओर से आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी टीम ने कालवाड़ थाना क्षेत्र में क्राइम एडीसीपी सुलेश चौधरी के निर्देशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया, नशाखोरी मादक पदार्थों में लिप्त आरोपियों पर समय-समय पर कार्रवाई के दौरान क्राइम एडीसीपी सुलेश चौधरी के निर्देश पर सीएसटी टीम ने कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सहयोग से टीम ने सुचनाओं के आधार पर कालवाड़ क्षेत्र में दो शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों से 21 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक भी बरामद की गई.

क्राइम न्यूज  मादक पदार्थ  तस्कर गिरफ्तार  राजस्थान में तस्करी  Smuggling in rajasthan  Smuggler arrested  Intoxicant  Crime news  Rajsamand News
21 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद

यह भी पढ़ें: जोधपुर में गांजे की सिगरेट बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार

एडीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया, तस्करी में प्रयुक्त एक पावर बाइक को किया जप्त किया गया है. आरोपी तस्कर रामस्वरूप जाट (38) निवासी गांव कापड़िया वाश और वनपाल जाट निवासी कापड़ियावास थाना कालवाड़ से मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहे थे. एक, दो, पांच और दस ग्राम की पुड़िया बनाकर सप्लाई करते थे. सीएसटी टीम ने कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी को सुपुर्द कर तस्करों से थानाधिकारी गहनता से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं गुरुदत्त सैनी बताया, थाना क्षेत्र नशाखोरी मादक पदार्थ से आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.