ETV Bharat / city

SMS अस्पताल के चिकित्सकों का कमाल, बिना किडनी निकाले पेट से निकाली 10 किलो की गांठ - Complex operation in SMS hospital

सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) के चिकित्सकों ने शुक्रवार को एक जटिल ऑपरेशन किया है. चिकित्सकों ने बिना किडनी निकाले मरीज के पेट से 10 किलो की गांठ निकाली है.

Rajasthan Real Estate Regulatory Authority
Rajasthan Real Estate Regulatory Authority
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 1:07 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) के चिकित्सकों ने एक जटिल ऑपरेशन किया है और एक 65 वर्षीय मरीज के पेट से 10 किलो की गांठ निकाली है. खास बात यह है कि पेट के जिस हिस्से में मरीज को गांठ थी वह किडनी को प्रभावित कर रही थी लेकिन चिकित्सकों ने बिना किडनी निकाले इस जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया है.

सीनियर प्रोफेसर डॉ. आरके जैनव ने बताया कि पेट में गांठ होने के कारण लिवर, आंत और आइवीसी यानी धमनियां सहित कई अंग इस गांठ से दबने लगे थे. जिस कारण बुजुर्ग को काफी परेशानी हो रही थी. इस तरह की सर्जरी करना डॉक्टर्स के लिए चैलेंज था क्योकि गांठ का आकार इतना बड़ा था कि इसको निकालते समय किडनी और आईवीसी मतलब पेट के अंदर की नसें डैमेज हो सकती थी. लेकिन सर्जरी विभाग के चिकित्सकों की टीम ने करीब दो घंटे तक सावधानी रखते हुए इस सर्जरी को अंजाम दिया और बिना किडनी निकाले और सभी नसों को बचाते हुए इस जटिल सर्जरी को कर दिखाया.

पढ़ें- Skin Bank In Rajasthan: राजस्थान को आज मिलेगी स्किन बैंक की सौगात, एसएमएस अस्पताल में झुलसे मरीजों को मिलेगा नया जीवन

लिपोमैटस ट्यूमर था पेट में- चिकित्सकों का कहना है कि मरीज के पेट से निकली गांठ को मेडिकल टर्म में लिपोसारकोमा को लिपोमैटस ट्यूमर भी कहा जाता है. यह आमतौर पर धीरे-धीरे बढ़ते हैं और मरीज के शरीर में परेशानी का कारण बनता है. कुछ मामलों में यह गांठ बहुत तेजी से बढ़ जाती है और शरीर के जिस हिस्से में होती है उसके आस-पास के ऊतकों या अंगों पर दबाव डाल सकती है. जिससे वह अंग भी इस ट्यूमर से प्रभावित होते हैं. हालांकि, इतनी बड़ी गांठ आमतौर पर बनती नहीं है लेकिन जिस बुजुर्ग की सर्जरी की गई उसके पेट में यह तेजी से फैल गई. इसलिए समय पर सर्जरी कर इसे बचाना जरूरी था. सर्जरी में डॉ. लक्ष्मी नारायण, डॉ. योगेन्द्र, डॉ. पंकज पोरवाल, डॉ. रंजन लांबा सहित रेजिडेंट्स डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने सहयोग किया.

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) के चिकित्सकों ने एक जटिल ऑपरेशन किया है और एक 65 वर्षीय मरीज के पेट से 10 किलो की गांठ निकाली है. खास बात यह है कि पेट के जिस हिस्से में मरीज को गांठ थी वह किडनी को प्रभावित कर रही थी लेकिन चिकित्सकों ने बिना किडनी निकाले इस जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया है.

सीनियर प्रोफेसर डॉ. आरके जैनव ने बताया कि पेट में गांठ होने के कारण लिवर, आंत और आइवीसी यानी धमनियां सहित कई अंग इस गांठ से दबने लगे थे. जिस कारण बुजुर्ग को काफी परेशानी हो रही थी. इस तरह की सर्जरी करना डॉक्टर्स के लिए चैलेंज था क्योकि गांठ का आकार इतना बड़ा था कि इसको निकालते समय किडनी और आईवीसी मतलब पेट के अंदर की नसें डैमेज हो सकती थी. लेकिन सर्जरी विभाग के चिकित्सकों की टीम ने करीब दो घंटे तक सावधानी रखते हुए इस सर्जरी को अंजाम दिया और बिना किडनी निकाले और सभी नसों को बचाते हुए इस जटिल सर्जरी को कर दिखाया.

पढ़ें- Skin Bank In Rajasthan: राजस्थान को आज मिलेगी स्किन बैंक की सौगात, एसएमएस अस्पताल में झुलसे मरीजों को मिलेगा नया जीवन

लिपोमैटस ट्यूमर था पेट में- चिकित्सकों का कहना है कि मरीज के पेट से निकली गांठ को मेडिकल टर्म में लिपोसारकोमा को लिपोमैटस ट्यूमर भी कहा जाता है. यह आमतौर पर धीरे-धीरे बढ़ते हैं और मरीज के शरीर में परेशानी का कारण बनता है. कुछ मामलों में यह गांठ बहुत तेजी से बढ़ जाती है और शरीर के जिस हिस्से में होती है उसके आस-पास के ऊतकों या अंगों पर दबाव डाल सकती है. जिससे वह अंग भी इस ट्यूमर से प्रभावित होते हैं. हालांकि, इतनी बड़ी गांठ आमतौर पर बनती नहीं है लेकिन जिस बुजुर्ग की सर्जरी की गई उसके पेट में यह तेजी से फैल गई. इसलिए समय पर सर्जरी कर इसे बचाना जरूरी था. सर्जरी में डॉ. लक्ष्मी नारायण, डॉ. योगेन्द्र, डॉ. पंकज पोरवाल, डॉ. रंजन लांबा सहित रेजिडेंट्स डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने सहयोग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.