जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले विमान में धुआं उठने लग गया. एयर एशिया के विमान में यह हादसा हुआ. यह फ्लाइट जयपुर से पुणे के लिए जाती है.
जानकारी के अनुसार यह मामला फ्लाइट संख्या 15-1427 का है और फ्लाइट जयपुर से शाम 5:20 बजे पुणे के लिए जाती है. शुक्रवार को फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट के एप्रेन से रनवे तक पहुंची कि अचानक से फ्लाइट के अंदर से धुआं उठने लगा. इसी दौरान ग्राउंड स्टाफ की ओर से विमान से धुआं निकलने की जानकारी साझा की गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट : अनलॉक के बाद नवंबर में सबसे ज्यादा रहा यात्री भार...
विमान में करीब 165 यात्री बैठे हुए थे. घटना के बाद विमान को उड़ान भरने की इजाजत एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से नहीं दी गई. अब तक सभी यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर ही रोका गया है. दूसरी फ्लाइट के जरिए यात्रियों को जयपुर से पुणे के लिए रवाना किया जाएगा. वहीं, अब तक धुआं निकलने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें, जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई बार जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं.