ETV Bharat / city

'किसान बचाओ देश बचाओ' कार्यक्रम में लगे गोपाल मीणा को मंत्री बनाने के नारे, डोटासरा ने दिया ये जवाब - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जयपुर के जमवारामगड़ में कांग्रेस पार्टी की ओर से किए गए किसान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने विधायक गोपाल मीणा को मंत्री बनाने के नारे लगाए. इस पर गोविंद डोटासरा ने कहा कि मंत्री और सरकार बनाना हमारे हाथ में नहीं, जनता के हाथ में है.

kisan bachao desh bchao, MLA Gopal Meena
किसान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम में लगे गोपाल मीणा को मंत्री बनाने के नारे
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 5:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से 'किसान बचाओ देश बचाओ' अभियान का आज अंतिम दिन है. अंतिम दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर के जमवारामगढ़ में किसानों के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस कार्यक्रम में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और जयपुर संभाग की प्रभारी विधायक गोविंद मेघवाल भी मौजूद रहे.

किसान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम में लगे गोपाल मीणा को मंत्री बनाने के नारे

इस कार्यक्रम में जब गोविंद सिंह डोटासरा भाषण दे रहे थे और किसानों के समर्थन में जनता से समर्थन मांग रहे थे. जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा को लेकर उन्होंने कहा कि वह बेहतरीन विधायक हैं, तो इस दौरान सभा में मौजूद लोगों की ओर से गोपाल मीणा को मंत्री बनाने को लेकर नारेबाजी होने लगी है.

गोविंद डोटासरा ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री बनना और सरकार बनाना हमारे हाथ में नहीं, यह तो जनता जनार्दन के हाथ में है. उन्होंने कहा कि आप लोग गोपाल मीणा को मजबूत करो तो वह इतना बड़ा मंत्री बनेगा कि सब देखते रह जाएंगे, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जनता से यह भी कहा कि हमने देखा कि पंचायत चुनाव में मंत्री भी अपने प्रधान नहीं बना सके और कई विधायक भी इसमें पीछे रह गए.

पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर दिलावर ने दी सफाई, कही ये बात...

ऐसे में उन्होंने जनता की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप लोग एक तरफ से तो बहुत कुछ देते हो और दूसरे हाथ से खींच लेते हो. ऐसे मत करो अगर आगे बढ़ाओ तो पूरा आगे बढ़ाओ, तभी काम चलेगा. उन्होंने कहा कि गोपाल मीणा आप लोगों की पैरवी एक वकील की तरह कर रहा है. ऐसे में विकास के लिए आप लोग भी कांग्रेस को आगे बढ़ाएं.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से 'किसान बचाओ देश बचाओ' अभियान का आज अंतिम दिन है. अंतिम दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर के जमवारामगढ़ में किसानों के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस कार्यक्रम में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और जयपुर संभाग की प्रभारी विधायक गोविंद मेघवाल भी मौजूद रहे.

किसान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम में लगे गोपाल मीणा को मंत्री बनाने के नारे

इस कार्यक्रम में जब गोविंद सिंह डोटासरा भाषण दे रहे थे और किसानों के समर्थन में जनता से समर्थन मांग रहे थे. जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा को लेकर उन्होंने कहा कि वह बेहतरीन विधायक हैं, तो इस दौरान सभा में मौजूद लोगों की ओर से गोपाल मीणा को मंत्री बनाने को लेकर नारेबाजी होने लगी है.

गोविंद डोटासरा ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री बनना और सरकार बनाना हमारे हाथ में नहीं, यह तो जनता जनार्दन के हाथ में है. उन्होंने कहा कि आप लोग गोपाल मीणा को मजबूत करो तो वह इतना बड़ा मंत्री बनेगा कि सब देखते रह जाएंगे, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जनता से यह भी कहा कि हमने देखा कि पंचायत चुनाव में मंत्री भी अपने प्रधान नहीं बना सके और कई विधायक भी इसमें पीछे रह गए.

पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर दिलावर ने दी सफाई, कही ये बात...

ऐसे में उन्होंने जनता की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप लोग एक तरफ से तो बहुत कुछ देते हो और दूसरे हाथ से खींच लेते हो. ऐसे मत करो अगर आगे बढ़ाओ तो पूरा आगे बढ़ाओ, तभी काम चलेगा. उन्होंने कहा कि गोपाल मीणा आप लोगों की पैरवी एक वकील की तरह कर रहा है. ऐसे में विकास के लिए आप लोग भी कांग्रेस को आगे बढ़ाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.