जयपुर. चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में सोमवार को हुई हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या की वारदात का अब एसआईटी द्वारा अनुसंधान किया (SIT constituted to probe Deva Gurjar murder case) जाएगा. देवा गुर्जर हत्याकांड को लेकर एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने एक एसआईटी का गठन किया है. इसी बीच बुधवार को पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है.
यह एसआईटी एसपी कोटा सिटी के सुपरविजन में काम करेगी. साथ ही इस पूरे प्रकरण का अनुसंधान अधिकारी कोटा रेंज लीव रिजर्व के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन को नियुक्त किया गया है. एसआईटी में पारस जैन के अतिरिक्त एसओजी यूनिट कोटा के एडिशनल एसपी राम कल्याण, कोटा ग्रामीण के एससी/एसटी सेल के उप अधीक्षक अमर सिंह, कोटा शहर के साइबर सेल के एसआई प्रताप सिंह और कॉन्स्टेबल इंद्र सिंह को शामिल किया गया है. जांच पूरी करने के बाद उसकी रिपोर्ट एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ को सौंपी जाएगी.
एक आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने बुधवार को देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. पुलिस उप अधीक्षक झाबरमल यादव ने बताया कि नामजद आरोपी मनोज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. अनुसंधान अधिकारी और बेगूं थाना अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि राउंडअप किए आरोपियों से पूछताछ जारी है. देवा गुर्जर हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में चेचट के जंगलों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है. जानकारी के अनुसार हत्या में शामिल अधिकांश आरोपी रामगंज मंडी के चेचट थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं.
देवा गुर्जर हत्याकांड के संबंध में रावतभाटा पुलिस थाने में 90/2022 संख्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी जांच अब इस एसआईटी के जरिए की जाएगी. गौरतलब है कि सोमवार को देवा गुर्जर की हत्या के बाद कोटा जिले के बोराबास गांव में आक्रोशित भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया था, जिसके चलते गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. वहीं देवा गुर्जर के शव के पोस्टमार्टम के दौरान भी भीड़ अनियंत्रित हो गई थी, जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया था. गुर्जर समाज द्वारा लगातार इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग प्रशासन से की जा रही थी. जिसे देखते हुए अब इस पूरे प्रकरण की जांच एसओजी द्वारा गठित एसआईटी के द्वारा कराए जाने का फैसला लिया गया है.
दुकानें बंद करने के लिए धमकाया, एक हिरासत में: कोटा बेरियल पर देवा गुर्जर की हत्या के बाद पुलिस की लगातार दबिश के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद होते ही जा रहे हैं. बुधवार सुबह कोटा बेरियल पर घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों को एक युवक ने दुकानें बंद करने को लेकर धमकाया. पुलिस ने सैंडल डेम निवासी सत्तू गुर्जर को हिरासत में लिया और दुकानों के बाहर हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात कर दिए. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बदमाश के साथ 2 लोग और भी थे जो दुकानों से कुछ दूरी पर खड़े थे. आरोपी ने आते ही दुकानों का वीडियो बनाया और दुकानदारों से बदसलूकी करते हुए दुकानें बंद करने को लेकर धमकाने लगा. दुकानें बंद नहीं करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी.