ETV Bharat / city

नवगठित जावाल नगर पालिका के अध्यक्ष विक्रम राणा को किया निलंबित, ACB कर रही जांच - जावाल नगर पालिका के अध्यक्ष निलंबित

सिरोही जिले के जावाल नगर पालिका के अध्यक्ष विक्रम राणा को निलंबित (Jawal Municipality chairman Vikram Rana suspended) कर दिया गया है. स्वायत्त शासन विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है.

Jawal Municipality chairman Vikram Rana suspended
विक्रम राणा को किया निलंबित
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 5:00 PM IST

जयपुर. सिरोही जिले की नवगठित नगर पालिका जावाल के अध्यक्ष विक्रम राणा को निलंबित (Jawal Municipality chairman Vikram Rana suspended) किया गया है. राणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एफआईआर दर्ज है. प्रकरण की जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित करते हुए कनाराम भील को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.

पढ़ें-Negligence of Political Parties : कोरोना का बढ़ता संक्रमण, लेकिन नहीं सुधर पाए राजनीतिक दल, भाजपा का विरोध-प्रदर्शन है इसका उदाहरण...

नगरीय निकायों में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अपना फंदा कसता जा रहा है. ताजा मामला सिरोही जिले का है, जहां नवगठित नगर पालिका जावाल के अध्यक्ष विक्रम राणा के खिलाफ जालोर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की गंभीरता और जांच प्रभावित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए स्वायत्त शासन विभाग ने न्यायिक जांच खत्म होने और अंतिम आदेश पारित होने तक विक्रम राणा को अध्यक्ष पद से निलंबित (Jawal Municipality chairman Vikram Rana suspended) कर दिया है.

विक्रम राणा की जगह अब अनुसूचित जाति के कनाराम भील अध्यक्ष पद पर काम देखेंगे. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि कार्यवाहक अध्यक्ष आगामी 60 दिन या फिर राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त अन्य आदेश जो भी पहले होंगे, तब तक ही इस पद पर अधिकृत होंगे. ये कार्यभार राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50 के प्रावधानों के अध्यधीन ही रहेगा.

जयपुर. सिरोही जिले की नवगठित नगर पालिका जावाल के अध्यक्ष विक्रम राणा को निलंबित (Jawal Municipality chairman Vikram Rana suspended) किया गया है. राणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एफआईआर दर्ज है. प्रकरण की जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित करते हुए कनाराम भील को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.

पढ़ें-Negligence of Political Parties : कोरोना का बढ़ता संक्रमण, लेकिन नहीं सुधर पाए राजनीतिक दल, भाजपा का विरोध-प्रदर्शन है इसका उदाहरण...

नगरीय निकायों में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अपना फंदा कसता जा रहा है. ताजा मामला सिरोही जिले का है, जहां नवगठित नगर पालिका जावाल के अध्यक्ष विक्रम राणा के खिलाफ जालोर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की गंभीरता और जांच प्रभावित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए स्वायत्त शासन विभाग ने न्यायिक जांच खत्म होने और अंतिम आदेश पारित होने तक विक्रम राणा को अध्यक्ष पद से निलंबित (Jawal Municipality chairman Vikram Rana suspended) कर दिया है.

विक्रम राणा की जगह अब अनुसूचित जाति के कनाराम भील अध्यक्ष पद पर काम देखेंगे. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि कार्यवाहक अध्यक्ष आगामी 60 दिन या फिर राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त अन्य आदेश जो भी पहले होंगे, तब तक ही इस पद पर अधिकृत होंगे. ये कार्यभार राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50 के प्रावधानों के अध्यधीन ही रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.