कोटपूतली/जयपुर. एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने लीज धारकों व पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सीकर-कोटपुतली स्टेट हाईवे जाम कर दिया. परिजनों ने मृतक कपिल यादव की हत्या की आशंका जताई है. हाईवे से जाम हटाने के लिए उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्तालाप की, लेकिन ग्रामवासी नहीं माने.
गौरतलब है कि कोटपूतली के जगदीशपुरा गांव के समीप कपिल यादव (25 वर्ष) का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. कपिल जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसने हाल ही आरएएस परीक्षा भी दी थी. पुलिस ने कपिल का शव कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें: जयपुर: 25 लाख की लूट का पर्दाफाश, दो आरोपी अयोध्या से गिरफ्तार...लूटे गए 20 लाख बरामद
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मृतक की हत्या की आशंका जताई थी. इसके बाद आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सीकर-कोटपुतली स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. सरूण्ड पुलिस ने तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. थानाधिकारी नेमीचंद ने बताया कि युवक की मौत के मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है.
पढ़ें: डूंगरपुर: घरेलू विवाद में बेटे ने बुजुर्ग पिता को पीट-पीटकर मार डाला
परिजनों का आरोप है कि लीज धारकों ने पुलिस से मिलीभगत कर युवक की हत्या की है. एडीएम जगदीश आर्य, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, एएसपी रामकुमार कस्वा, डिप्टी दिनेश यादव, कई थानों के थानाधिकारी व भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा. दावा है कि पुलिस ने मृतक के परिजनों पर लाठीचार्ज किया था. आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया.