जयपुर. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala murder case) से जुड़े हुए एक शातिर बदमाश को पंजाब पुलिस गुरुवार दोपहर राजधानी जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अपने साथ पंजाब लेकर रवाना हुई है. पंजाब पुलिस जयपुर सेंट्रल जेल से बीकानेर के लूणकरणसर निवासी दानाराम जाट (24) को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर ले गई है. दानाराम बीकानेर के शातिर बदमाश रोहित गोदारा की गैंग का सदस्य है. दानाराम को उसके दो अन्य साथियों के साथ राजधानी की भांकरोटा थाना पुलिस ने 22 जून को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था.
भांकरोटा थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 22 जून को बीकानेर के तीन शातिर बदमाश राजेंद्र सिंह उर्फ राजू, दानाराम जाट और हरिओम रामावत को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था. तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया था और अब एक बदमाश दानाराम जाट की भूमिका सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में सामने आई है. जिस पर गुरुवार को पंजाब पुलिस ने जयपुर आकर दानाराम को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. फिलहाल दानाराम को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद पंजाब पुलिस अपने साथ लेकर पंजाब के लिए रवाना हुई है और अब प्रकरण में उससे पंजाब ले जाकर पूछताछ की जाएगी.
पढ़ें. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर सहित दो गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद मनाए गए जश्न में शामिल था दानाराम
पुलिस सूत्रों की माने तो पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद उसकी हत्या करने वाले बदमाशों की ओर से जश्न मनाया गया था. शातिर बदमाश दानाराम जाट भी इस जश्न में शामिल हुआ था. जश्न का एक वीडियो पुलिस के हाथ लगा था जिसमें जश्न के दौरान दानाराम जाट हाथों में हथियार लिए दिखाई दिया था. उसी आधार पर दानाराम जाट को गिरफ्तार कर पंजाब ले जाया गया है.