ETV Bharat / city

जयपुर से हरिद्वार के लिए आज रवाना होगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 1350 श्रमिक पहुंचेंगे घर - Jaipur to Haridwar trains

कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है. लॉकडाउन के बीच जयपुर में फंसे प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के हरिद्वार के मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. ये ट्रेन शुक्रवार रात 8 बजे रवाना होगी.

जयपुर की खबर, lockdown 3.0
जयपुर का रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : May 15, 2020, 6:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बाहर फंसे हुए हैं. इनके घर वापसी के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. अब तक बड़ी संख्या में मजदूरों को सुरक्षित वापस भेजा जा चुका है. हरिद्वार के मजदूरों के लिए शुक्रवार रात 8 बजे जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी.

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन जयपुर से हरिद्वार जाएगी, जिसमें करीब 1350 श्रमिक सवार होंगे. उन्होंने बताया कि ट्रेन शाम 8 बजे जयपुर जंक्शन से रवाना होगी जो अगले दिन सुबह हरिद्वार पहुंचेगी.

बता दें कि श्रमिकों को राजस्थान रोडवेज की बसों से स्टेशन पर लाया गया है. यात्रा से पहले जयपुर जंक्शन पर सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही यात्रियों को भोजन और पानी की व्यवस्था भी करवाई जा रही है. वहीं, 12 घंटे से अधिक सफर करने वालों को रेलवे की ओर से दो वक्त के भोजन की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि राज्य सरकार के आग्रह पर प्रवासियों के फंसे होने को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. साथ ही राज्य सरकार केंद्र सरकार को उनका भुगतान भी कर रही है.

पढ़ें: 21 मई से जयपुर एयरपोर्ट से शुरू होगा फ्लाइटों का संचालन

सफर के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य

सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. ट्रेन के अंदर मिडिल बर्थ हटा दिया गया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके. सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बाहर फंसे हुए हैं. इनके घर वापसी के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. अब तक बड़ी संख्या में मजदूरों को सुरक्षित वापस भेजा जा चुका है. हरिद्वार के मजदूरों के लिए शुक्रवार रात 8 बजे जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी.

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन जयपुर से हरिद्वार जाएगी, जिसमें करीब 1350 श्रमिक सवार होंगे. उन्होंने बताया कि ट्रेन शाम 8 बजे जयपुर जंक्शन से रवाना होगी जो अगले दिन सुबह हरिद्वार पहुंचेगी.

बता दें कि श्रमिकों को राजस्थान रोडवेज की बसों से स्टेशन पर लाया गया है. यात्रा से पहले जयपुर जंक्शन पर सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही यात्रियों को भोजन और पानी की व्यवस्था भी करवाई जा रही है. वहीं, 12 घंटे से अधिक सफर करने वालों को रेलवे की ओर से दो वक्त के भोजन की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि राज्य सरकार के आग्रह पर प्रवासियों के फंसे होने को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. साथ ही राज्य सरकार केंद्र सरकार को उनका भुगतान भी कर रही है.

पढ़ें: 21 मई से जयपुर एयरपोर्ट से शुरू होगा फ्लाइटों का संचालन

सफर के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य

सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. ट्रेन के अंदर मिडिल बर्थ हटा दिया गया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके. सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.