जयपुर. राज्य सरकार की ओर से नई कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी गई है. ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. नई गाइडलाइन के अनुसार बाजार बंद करने का समय व्यापारियों को रास नहीं आ रहा और अधिक समय तक दुकान खोलने की अनुमति की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को कुछ व्यापार मंडलों ने जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को ज्ञापन दिया और दुकानों को 7 बजे तक खोलने की मांग रखी. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार 2 दिन लॉकडाउन कर 5 दिन दुकानें 9 बजे तक खोलने की अनुमति दे ताकि व्यापारियों को नुकसान ना हो.
नई गाइडलाइन के अनुसार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा और बाजारों को 5 बजे तक बंद करना होगा ताकि 6 बजे तक सभी लोग अपने घरों तक पहुंच जाए, लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार बाजारों को 5 बजे बंद करना व्यापार मंडलों का रास नहीं आ रहा. उनका कहना है कि इससे व्यापार को नुकसान होगा. इसी सिलसिले में गुरुवार को विद्याधर नगर के कुछ व्यापार मंडलों ने कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को ज्ञापन दिया और बाजारों को 7 बजे तक खोलने की मांग रखी.
व्यापारियों ने एक ओर मांग की कि चाहे सरकार 2 दिन का लॉकडाउन लगा दे लेकिन बाजारों को 9 बजे तक खोलने की अनुमति दे ताकि व्यापारी 5 दिन बिना किसी परेशानी के व्यापार कर सकें. माल रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इससे पहले सात बजे बाजार बंद करने से वव्यापार में कमी आ गई थी और अब व्यापार बंद करने का समय 5 बजे करने से व्यापार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा. पिछले एक साल से कोरोना काल के कारण स्थिति पहले से ही खराब चल रही है. शाम 5 बजे दुकान बंद करने से गर्मी के मौसम में लोग खरीदारी करने नहीं आयेंगे. जिससे व्यापारियों को नुकसान होगा.
महेंद्र प्रताप ने कहा कि व्यापारी चाहते हैं कि बाजार बंद करने का समय पहले की तरह 7 बजे किया जाए. यदि सरकार चाहे तो 2 दिन लॉकडाउन लगा दे और बाजार खोलने का समय 9 बजे कर दे तो व्यापार मंडलों को कोई परेशानी नहीं होगी. इस दौरान सेंट्रल स्पाइन व्यापार परिषद, खातीपुरा रोड व्यापार मंडल समिति, खातीपुरा व्यापार मंडल, मेघधन कंपलेक्स अंबाबाड़ी व्यापार संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे.