जयपुर. रीट परीक्षा को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है. बीजेपी विधायक रीट परीक्षा मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं. इस पर शनिवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने तंज कसते हुए कहा (Shanti Dhariwal takes a jibe at BJP protest) कि विपक्ष का काम ही हंगामा करना है. उन्हें अपने आप को जीवित रखना है या नहीं रखना. यदि हंगामा नहीं करेंगे तो उन्हें मरा हुआ घोषित कर देंगे.
रीट पेपर लीक मामले में सियासी घमासान के बीच राज्य सरकार ने रीट 2021 लेवल 2 परीक्षा निरस्त करने का फैसला लिया था. बावजूद इसके राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में रीट पेपर लीक मामले को लेकर लगातार हंगामा बरपा हुआ है. बीजेपी विधायक रीट परीक्षा मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं. जबकि राज्य सरकार ने मामले की सीबीआई जांच से साफ इनकार कर दिया है. विपक्ष की ओर से किए जा रहे हैं इस हंगामे और सदन की कार्यवाही बाधित करने पर तंज कसते हुए शनिवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि विपक्ष का काम ही हंगामा करना है. उन्हें अपने आप को जीवित रखना है या नहीं रखना. यदि हंगामा नहीं करेंगे तो उन्हें मरा हुआ घोषित कर देंगे.
इस दौरान उन्होंने एक बार फिर साफ शब्दों में कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच नहीं होगी. साथ ही चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी के 5-6 उम्मीदवार सीएम का चेहरा बनने के लिए होड़ कर रहे हैं. आपको बता दें कि बीजेपी विधायक दल ने ये साफ कर दिया है कि जब तक सरकार रीट परीक्षा अनियमितता मामले की सीबीआई जांच करवाने का एलान नहीं करती है, तब तक सड़क और सदन में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.