जयपुर. राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होंगे. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को, जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को टिकट दिया है. जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के कुछ नेता विरोध में उतर आए हैं. जहां बीजेपी नेता पार्टी छोड़ने वाले घनश्याम तिवाड़ी के नाम पर विरोध जता रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस के नेता बाहरी राज्य के उम्मीदवारों को राजस्थान से राज्यसभा भेजने को लेकर मोर्चा खोल रहे हैं. इन सबके बीच यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राजस्थान प्रदेश हमेशा देता आया है. उन्होंने हाईकमान के हुक्म को (Shanti Dhariwal said we have complied with order high command) सही बताते हुए कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों के जीतने का दावा किया.
देश के उच्च सदन यानी राज्यसभा चुनाव की चर्चा लंबे समय से चल रही है. राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची का इंतजार भी खत्म हो गया है. हालांकि कांग्रेस ने किसी भी राजस्थान के नेता को राज्यसभा के उम्मीदवार के तौर पर नहीं उतारा. जिसको लेकर कांग्रेस में विरोध के स्वर भी सुनाई दे रहे हैं. प्रदेश के बाहर से कांग्रेस के नेताओं को राज्यसभा का टिकट दिए जाने के सवाल पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि ये सवाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछना ज्यादा बेहतर रहेगा. जहां तक राजस्थान का सवाल है ये प्रदेश हमेशा से देता आया है. चाहे अकाल या अतिवृष्टि का वक्त हो, या देश में किसी भी तरह के संकट का वक्त हो. राजस्थान ने कभी नहीं कहा कि हमारा ये हिस्सा है, प्रदेश कांग्रेस के लिए हाईकमान का जो हुक्म हो गया, वो सही होता है.
उन्होंने संयम लोढ़ा के ट्वीट की जानकारी नहीं होने की बात कही. साथ ही दावा किया कि कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतकर राज्यसभा पहुंचेंगे और जहां तक बीजेपी के दूसरा कैंडिडेट उतारने का सवाल है, तो उन्हें अब जल्दी करनी चाहिए.