जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को एक बार फिर पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत को लेकर जमके ठहाके लगे. इतना ही नहीं मध्यपप्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटना क्रम को लेकर भी उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सत्ता पक्ष की चुटकी ली.
दरअसल, विधानसभा में राज. न्यायालय फीस और वाद मूल्यांकन संशोधन विधेयक 2020 पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने यूडीएच मंत्री को कहा कि इस विधयेक को लेकर जगह जगह विरोध हो रहा है, लेकिन आप सलाह मानते नहीं हो.
इस पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल खड़े हो कर राजेंद्र राठौड़ को टोकते हुए कहा कि आप इनरिलेवेंट बात कर रहे हैं . इस पर जवाब देते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आसान पर बैठे सभापति राजेंद्र पारीक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभापति महोदय आप तो मुझे बचपन से जानते हो, मैं कभी संदर्भ से हटकर बात नहीं करता. मैंने भैरों सिंह शेखावत पॉलिटिकल साइंस स्कूल से पढ़ा हूं, जहां किताब में इससे जुड़ा पेज ही फटा हुआ था, ये सत्ता पक्ष के लोग मुझे डरा धमका रहे हैं.
इस पर सदन में हाथ जोड़ कर खड़े हो कर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि भगवान के लिए स्वर्गीय भैरों सिंह जी का नाम मत लो , आखिरी वक्त में आप लोगों ने उनके साथ किया सब जानते हैं.
पढ़ें- Report: बालश्रम की बेड़ियों में बचपन, जब मुक्त हुआ तो खुला आसमान देख उड़ने को हुआ आतुर
लेकिन, इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने विषय बदलते हुए मध्यप्रदेश की राजनीति में हो रही उठापटक का जिक्र छेड़ दिया. राठौड़ ने कहा कि राजैनतिक क्षेत्र में काम करने वालों के लिए संकट काल का वक्त आता है. आप लोग इतने डरे-सहमे मत रहो , मध्यप्रदेश में हो रहे सियासी घटना क्रम ने आप के चहरे की हवाइयां उड़ा दी है. आप के बदले हुए चहरे की रंगत बता रही है इस लिए आप को चाहिए की जो विधयेक आप संदन में रख रहे हैं,उसके लिए आप पहले संगठनों की राय ले, इस पर सदन में जम कर ठहाके लगे.
सदन में राठौर और धारीवाल के वो सवाल जवाव जिस पर लगे जमकर ठहाके
- उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का सवाल - आप मेरी बात मानते क्यों नहीं हो ?, आपको मैं सलाह दे रहा हूं
- मंत्री शांति धारीवाल ने टोकते हुए कहा- आप संदर्भ से जुड़ी हुई बात नहीं कर रहे , इनरिलीवेंट बात कर रहे हैं
- राठौड़ ने कहा- सभापति महोदय आप तो मुझे बचपन से जानते हो, मैं कभी संदर्भ से हटकर बात नहीं करता. मैं भैरों सिंह शेखावत पॉलिटिकल साइंस स्कूल से पढ़ा हूं, जहां किताब में इससे जुड़ा पेज ही फटा हुआ था.
- मंत्री धारीवाल ने कहा कि-भगवान के लिए भैरों सिंह का नाम मत लो ,आखिरी वक्त में आप लोगों ने उनके साथ किया सब जानते हैं
- इस पर राठौड़ ने छेड़ दिया मध्यप्रदेश का जिक्र कहा- आप लोग इतने डरे-सहमे मत रहो, मध्यप्रदेश के बदले राजनीतिक घटना क्रम ने आप के चहरे की हवाइयां उड़ा दी है.