ETV Bharat / city

वकीलों को मकान दिलाने का प्रयास किया, जिन्हें नहीं मिले उन्होंने मेरे घर के बाहर प्रदर्शन किया- धारीवाल - Rajasthan hindi news

दी बार एसोसिएशन जयपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया (swearing in ceremony of The Bar Association Jaipur ) गया. समारोह में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर में भी वकीलों को आवास दिए जाएंगे.

swearing in ceremony of The Bar Association Jaipur
दी बार एसोसिएशन
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 11:25 PM IST

जयपुर. दी बार एसोसिएशन जयपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया (swearing in ceremony of The Bar Association Jaipur ) गया. समारोह में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और जस्टिस एमएम श्रीवास्तव व जस्टिस फरजंद अली शामिल हुए.

वकीलों को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि उन्होंने कोटा में करीब 900 वकीलों को आवास दिलाने का प्रयास किया. लेकिन जिन वकीलों को आवास नहीं मिले, उन्होंने उनके घर के बाहर प्रदर्शन कर दिया. जयपुर में भी वकीलों को आवास दिए जाएंगे. लेकिन जेडीए के अनुसार तय कीमत देनी होगी. इसमें किसी तरह का विवाद न हो, इसके लिए मंत्री ने वकीलों से सुझाव मांगा. साथ ही धारीवाल ने कहा कि अधिवक्ता कल्याण कोष कानून को विधानसभा से पारित कर राज्यपाल के पास भेजा जा चुका है. एडवोकेट प्रोटेक्शन और वेलफेयर फंड के लिए वकीलों से मीटिंग कर सुझाव लिए जाएंगे. वहीं वकील कम्युनिटी सेंटर के लिए जगह चिह्नित कर बताएं, जेडीए से निर्माण करवा दिया जाएगा.

पढ़ें: Banswara Bar Association Election: दूसरी बार अध्यक्ष बने मनोज सिंह चौहान, निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 13 वोटों से हराया

इस मौके पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि देश में जहां धर्म के नाम पर हत्या हो रही हैं. वहीं बार में धर्म के नाम पर कोई झगड़ा नहीं है. वकील किसी भी धर्म या जाति का क्यों नहीं हो, यहां सब एक ही हैं. खाचरियावास ने कहा कि दुनिया में सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. उन्होंने समारोह में अधिवक्ता वेलफेयर फंड में 25 लाख रुपए देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने दिव्यांग अधिवक्ताओं को खुद के फंड से स्कूटी देने का भी वादा किया. समारोह में जस्टिस एमएम श्रीवास्तव ने कहा कि वकीलों की समस्या सुनने के लिए वे सदैव तत्पर हैं. वे अभिभावक की भूमिका में हैं. ऐसे में किसी भी वकील को समस्या है तो वे उनसे मिल सकते हैं. समारोह में जस्टिस फरजंद अली ने भी अपना संबोधन दिया.

जयपुर. दी बार एसोसिएशन जयपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया (swearing in ceremony of The Bar Association Jaipur ) गया. समारोह में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और जस्टिस एमएम श्रीवास्तव व जस्टिस फरजंद अली शामिल हुए.

वकीलों को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि उन्होंने कोटा में करीब 900 वकीलों को आवास दिलाने का प्रयास किया. लेकिन जिन वकीलों को आवास नहीं मिले, उन्होंने उनके घर के बाहर प्रदर्शन कर दिया. जयपुर में भी वकीलों को आवास दिए जाएंगे. लेकिन जेडीए के अनुसार तय कीमत देनी होगी. इसमें किसी तरह का विवाद न हो, इसके लिए मंत्री ने वकीलों से सुझाव मांगा. साथ ही धारीवाल ने कहा कि अधिवक्ता कल्याण कोष कानून को विधानसभा से पारित कर राज्यपाल के पास भेजा जा चुका है. एडवोकेट प्रोटेक्शन और वेलफेयर फंड के लिए वकीलों से मीटिंग कर सुझाव लिए जाएंगे. वहीं वकील कम्युनिटी सेंटर के लिए जगह चिह्नित कर बताएं, जेडीए से निर्माण करवा दिया जाएगा.

पढ़ें: Banswara Bar Association Election: दूसरी बार अध्यक्ष बने मनोज सिंह चौहान, निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 13 वोटों से हराया

इस मौके पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि देश में जहां धर्म के नाम पर हत्या हो रही हैं. वहीं बार में धर्म के नाम पर कोई झगड़ा नहीं है. वकील किसी भी धर्म या जाति का क्यों नहीं हो, यहां सब एक ही हैं. खाचरियावास ने कहा कि दुनिया में सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. उन्होंने समारोह में अधिवक्ता वेलफेयर फंड में 25 लाख रुपए देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने दिव्यांग अधिवक्ताओं को खुद के फंड से स्कूटी देने का भी वादा किया. समारोह में जस्टिस एमएम श्रीवास्तव ने कहा कि वकीलों की समस्या सुनने के लिए वे सदैव तत्पर हैं. वे अभिभावक की भूमिका में हैं. ऐसे में किसी भी वकील को समस्या है तो वे उनसे मिल सकते हैं. समारोह में जस्टिस फरजंद अली ने भी अपना संबोधन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.