जयपुर. शाहपुरा शहर में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने, अतिक्रमण हटाने समेत कई मुद्दों को लेकर शाहपुरा पालिका प्रशासन ने सभी व्यापारिक संगठनों व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान शहर सुझाव मांगकर सहयोग की अपील की गई. मीटिंग में ट्रेड यूनियन व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बिना भेदभाव के कार्रवाई करने व सहयोग करने की बात कही.
उपस्थित पदाधिकारियों ने शहर के नीमकाथाना रोड पर लगने वाली सरकारी व निजी बसों से जाम की स्थिति के बारे में बताया और खातेड़ी मोहल्ले में बस स्टैंड बनाकर जाम से निजात दिलाने का सुझाव दिया. इसी प्रकार शहर के बस स्टैंड पर पूर्व की भांति पुलिसकर्मी तैनात करने, व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़े रहने वाले वाहनों से लगने वाले जाम, फल-सब्जियों के ठेलों को अन्यत्र शिफ्ट करने, बिना पार्किंग की व्यवस्था वाले कॉम्प्लेक्स को सीज करने समेत कई समस्याओं के बारे में अवगत कराया और उन्हें दूर करने की मांग की.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: टूरिस्ट बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, दिल्ली निवासी 5 पयर्टकों की मौत, CM ने जताया दुख
इस दौरान चेयरमैन बंशीधर सैनी व ईओ ऋषिदेव ओला ने शीघ्र ही व्यवस्थाओं को सुधारने की बात कहते हुए सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि सड़क सीमा पर अतिक्रमण हटाने के लिए मार्किंग की जाएगी और अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान शाहपुरा रोडवेज डिपो प्रबंधक शिप्रा शाहनिवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सारण, पार्षद इंद्रराज पलसानिया, लालचंद जाट, मितेश मंगल, पुनीत भगेरिया समेत कई जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.