ETV Bharat / city

शिक्षिका के जिंदा जलने का मामला, सात आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 9:06 PM IST

शिक्षिका के जिंदा जलने का मामला अब एक नया मोड़ ले रहा है. पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मृतका के पति को पुलिस सुरक्षा प्रदान की है.

accused arrested in teacher burnt alive
accused arrested in teacher burnt alive

जयपुर. जमवारामगढ़ के रायसर थाना इलाके में शिक्षिका के जिंदा जलने का मामला (teacher burnt alive case Jaipur) में परिवार के लोगों में दहशत का माहौल है. मृत शिक्षिका के पति को पुलिस ने सुरक्षा उपलब्ध करवाई है. दो पुलिसकर्मी 24 घंटे मृतका के पति की सुरक्षा (police protection to died teacher husband) में साथ रहेंगे. मामले में रायसर थाना पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार (accused arrested in teacher burnt alive) किया है. मामले की फिलहाल गहनता से छानबीन की जा रही है.

गुरुवार को महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज से परिजनों ने सुरक्षा की गुहार लगाई थी जिसके बाद परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. रायसर थाना पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी बाबूलाल, प्रहलाद, रामकरण, राजेंद्र, सुनील, सुलोचना देवी और सरस्वती देवी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. शिक्षिका को जिंदा जलाने का मामला, पीड़ित परिवार से मिलीं रेहाना रियाज, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दिया नोटिस

पुलिस की जांच में आत्मदाह का पाया गया मामला
जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल के मुताबिक रायसर में 10 अगस्त को आग से झुलसी शिक्षिका सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती हुई थी. मृतका के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू की गई. इलाज के दौरान महिला की 16 अगस्त को मौत (teacher burnt alive case updates) हो गई थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला ने आरोपियों की प्रताड़ना से स्वयं आत्मदाह किया था. महिला के मामले में धारा 306 के तहत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

परिजनों के मुताबिक शिक्षिका 10 अगस्त की सुबह एक निजी स्कूल में पढ़ाने जा रही थी तभी आरोपियों ने मारपीट कर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. आग से झुलसी महिला को घरवालों ने एसएमएस अस्पताल जयपुर में भर्ती करवाया था, जहां 16 अगस्त को उपाचर के दौैरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा कि पीड़ित महिला ने आरोपियों को ढाई लाख रुपए उधार दे रखे थे. वह आरोपियों से अपने पैसे वापस मांग रही थी जिसकी वजह से दोनों में झगड़ा चल रहा था. आरोपी पैसे मांगने पर महिला से छेड़छाड़ करते और उसे जान से मारने की धमकी (lady teacher was threaten by crooks) देकर भगा देते थे.

जयपुर. जमवारामगढ़ के रायसर थाना इलाके में शिक्षिका के जिंदा जलने का मामला (teacher burnt alive case Jaipur) में परिवार के लोगों में दहशत का माहौल है. मृत शिक्षिका के पति को पुलिस ने सुरक्षा उपलब्ध करवाई है. दो पुलिसकर्मी 24 घंटे मृतका के पति की सुरक्षा (police protection to died teacher husband) में साथ रहेंगे. मामले में रायसर थाना पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार (accused arrested in teacher burnt alive) किया है. मामले की फिलहाल गहनता से छानबीन की जा रही है.

गुरुवार को महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज से परिजनों ने सुरक्षा की गुहार लगाई थी जिसके बाद परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. रायसर थाना पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी बाबूलाल, प्रहलाद, रामकरण, राजेंद्र, सुनील, सुलोचना देवी और सरस्वती देवी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. शिक्षिका को जिंदा जलाने का मामला, पीड़ित परिवार से मिलीं रेहाना रियाज, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दिया नोटिस

पुलिस की जांच में आत्मदाह का पाया गया मामला
जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल के मुताबिक रायसर में 10 अगस्त को आग से झुलसी शिक्षिका सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती हुई थी. मृतका के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू की गई. इलाज के दौरान महिला की 16 अगस्त को मौत (teacher burnt alive case updates) हो गई थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला ने आरोपियों की प्रताड़ना से स्वयं आत्मदाह किया था. महिला के मामले में धारा 306 के तहत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

परिजनों के मुताबिक शिक्षिका 10 अगस्त की सुबह एक निजी स्कूल में पढ़ाने जा रही थी तभी आरोपियों ने मारपीट कर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. आग से झुलसी महिला को घरवालों ने एसएमएस अस्पताल जयपुर में भर्ती करवाया था, जहां 16 अगस्त को उपाचर के दौैरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा कि पीड़ित महिला ने आरोपियों को ढाई लाख रुपए उधार दे रखे थे. वह आरोपियों से अपने पैसे वापस मांग रही थी जिसकी वजह से दोनों में झगड़ा चल रहा था. आरोपी पैसे मांगने पर महिला से छेड़छाड़ करते और उसे जान से मारने की धमकी (lady teacher was threaten by crooks) देकर भगा देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.