ETV Bharat / city

भाजपा का महामंथन : जयपुर एयरपोर्ट पर नेताओं के आने का सिलसिला शुरू... - भाजपा का महामंथन

भाजपा का राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन 20 मई को जयपुर में आयोजित होने जा रहा है, जिसको लेकर पार्टी के तमाम पदाधिकारी (BJP Mahamanthan in Jaipur) तैयारियों में जुटे हैं. राजस्थान भाजपा कार्यालय से लेकर एयरपोर्ट तक पार्टी के झंडे-बैनर सड़कों पर लगाए गए हैं. एयरपोर्ट पर नेताओं के आने का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो चुका है.

BJP Mahamanthan in Jaipur
Jaipur Airport पर नेताओं के आने का सिलसिला शुरू
author img

By

Published : May 19, 2022, 5:14 PM IST

Updated : May 19, 2022, 6:27 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में भाजपा का महामंथन 19 मई से शुरू होगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda Rajasthan Tour) आज शाम प्राइवेट जेट से सीधा जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर यहीं से होटल लीला जाने का कार्यक्रम है. कल 20 मई को 11:00 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन शुरू होगा, जिसमें देश भर के पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

आपको बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं तो वहीं अगले वर्ष (Rajasthan Mission 2023) राजस्थान में विधानसभा चुनाव भी होंगे. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर में राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन का आयोजन किया है. इस सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होने जा रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर आगामी चुनाव सहित राष्ट्रीय जन योजनाओं को किस तरह जमीनी स्तर पर उतारा जाए, इन पर चर्चा की जाएगी.

जयपुर पहुंचे भाजपा नेताओं ने क्या कहा...

मोदी सरकार ने दिए विकास को नए आयाम : जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में विकास के क्षेत्र में मोदी सरकार ने नए आयाम स्थापित किए हैं. इन सब उपलब्धियों को लेकर बैठक में चर्चा होगी, साथ ही संगठन को मजबूत करने को लेकर बातचीत करेंगे और खासतौर पर ओबीसी वर्ग के लिए भाजपा सरकार ने बड़े कार्य किए हैं, तभी जाकर केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय में ओबीसी विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित हुआ.

राजस्थान में कैसे बनेगी भाजपा सरकार ? : राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन को लेकर जयपुर पहुंचे उत्तर-पूर्वी क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल ने कहा कि सम्मेलन में पार्टी को मजबूत करने व आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार (National Leaders Meeting of BJP) कैसे बनाई जा सकती है, उन विषयों पर चर्चा होगी.

पढ़ें : BJP Mission 2023 : नड्डा के स्वागत में वसुंधरा समर्थक नहीं कर पाएंगे शक्ति प्रदर्शन, निकाला ये तोड़...

गौरतलब है कि बीते सप्ताह कांग्रेस का उदयपुर चिंतन शिविर आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो' का नारा दिया. वहीं, उसके बाद शुक्रवार से जयपुर में राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन आयोजित करने जा रही भारतीय जनता पार्टी ने भी कमर कस ली है. माना जा रहा है कि दोनों ही पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन व पार्टी को मजबूत करने में जुटी हैं. अब देखना होगा कि भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन से कार्यकर्ताओं को क्या संदेश दिया जाएगा.

जयपुर. राजधानी जयपुर में भाजपा का महामंथन 19 मई से शुरू होगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda Rajasthan Tour) आज शाम प्राइवेट जेट से सीधा जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर यहीं से होटल लीला जाने का कार्यक्रम है. कल 20 मई को 11:00 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन शुरू होगा, जिसमें देश भर के पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

आपको बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं तो वहीं अगले वर्ष (Rajasthan Mission 2023) राजस्थान में विधानसभा चुनाव भी होंगे. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर में राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन का आयोजन किया है. इस सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होने जा रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर आगामी चुनाव सहित राष्ट्रीय जन योजनाओं को किस तरह जमीनी स्तर पर उतारा जाए, इन पर चर्चा की जाएगी.

जयपुर पहुंचे भाजपा नेताओं ने क्या कहा...

मोदी सरकार ने दिए विकास को नए आयाम : जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में विकास के क्षेत्र में मोदी सरकार ने नए आयाम स्थापित किए हैं. इन सब उपलब्धियों को लेकर बैठक में चर्चा होगी, साथ ही संगठन को मजबूत करने को लेकर बातचीत करेंगे और खासतौर पर ओबीसी वर्ग के लिए भाजपा सरकार ने बड़े कार्य किए हैं, तभी जाकर केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय में ओबीसी विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित हुआ.

राजस्थान में कैसे बनेगी भाजपा सरकार ? : राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन को लेकर जयपुर पहुंचे उत्तर-पूर्वी क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल ने कहा कि सम्मेलन में पार्टी को मजबूत करने व आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार (National Leaders Meeting of BJP) कैसे बनाई जा सकती है, उन विषयों पर चर्चा होगी.

पढ़ें : BJP Mission 2023 : नड्डा के स्वागत में वसुंधरा समर्थक नहीं कर पाएंगे शक्ति प्रदर्शन, निकाला ये तोड़...

गौरतलब है कि बीते सप्ताह कांग्रेस का उदयपुर चिंतन शिविर आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो' का नारा दिया. वहीं, उसके बाद शुक्रवार से जयपुर में राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन आयोजित करने जा रही भारतीय जनता पार्टी ने भी कमर कस ली है. माना जा रहा है कि दोनों ही पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन व पार्टी को मजबूत करने में जुटी हैं. अब देखना होगा कि भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन से कार्यकर्ताओं को क्या संदेश दिया जाएगा.

Last Updated : May 19, 2022, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.