ETV Bharat / city

Ghanshyam Tiwari Exclusive: ये किसी खेमे की न हार है, न जीत...वसुंधरा विरोधी होने की बात गलत- घनश्याम तिवाड़ी - Rajasthan Hindi News

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार शाम 9 प्रदेशों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों (Rajasthan Rajyasabha Election) के नाम का ऐलान कर दिया. जारी की गई सूची में राजस्थान से एक सीट पर घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है. ईटीवी भारत ने घनश्याम तिवाड़ी से खास बातचीत की. इस दौरान तिवाड़ी ने क्या कुछ कहा...पेश है ये रिपोर्ट..

Ghanshyam Tiwari Exclusive
घनश्याम तिवाड़ी से ईटीवी भारत की खास बातचीत
author img

By

Published : May 29, 2022, 10:53 PM IST

जयपुर. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के घोर विरोधी माने जाने वाले वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी को पार्टी ने राज्यसभा प्रत्याशी (Rajasthan Rajyasabha Election) बनाकर प्रदेश नेताओं को सियासी संकेत दे दिया है. तिवाड़ी को प्रत्याशी बनाना वसुंधरा विरोधी खेमे की जीत मानी जा रही है. लेकिन तिवाड़ी इसे सिरे से खारिज करते हैं. तिवाड़ी के अनुसार वसुंधरा राजे ने ही उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने से 1 दिन पहले अग्रिम बधाई दी थी. तिवाड़ी ने कहा कि ये न किसी खेमे की जीत है, न हार. बल्कि पार्टी का सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है.

जो मुद्दे मैंने उठाए थे लगभग प्रधानमंत्री जी ने पूरे कर दिए- तिवाड़ी
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान भाजपा प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि पहले कई सालों तक जो मुद्दे उन्होंने उठाए थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लगभग उसे पूरा कर दिया है. तिवारी के अनुसार ईबीसी आरक्षण का मुद्दा उन्होंने उठाया था और सदन में कानून भी पेश किया. जिसे प्रधानमंत्री जी और पार्टी ने संविधान संशोधन के जरिए करीब-करीब पूरा कर दिया. आज ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और कायस्थों को 10% आरक्षण का लाभ भी मिल रहा है. तिवाड़ी ने कहा इसके अलावा पार्टी की नीतियों के अनुसार जो मुद्दे हैं उन्हें समय-समय पर उठाते रहेंगे.

घनश्याम तिवाड़ी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

वसुंधरा विरोधी होने की बात गलत
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान जब घनश्याम तिवाड़ी से पूछा गया कि उनकी गिनती पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विरोधी के रूप में होती है और अब जब उन्हें प्रत्याशी बना दिया गया तो सियासी गलियारों में एक अलग मैसेज गया है. इस पर तिवाड़ी ने कहा कि ये बात बिल्कुल गलत है. क्योंकि प्रत्याशी बनाए जाने की शुभकामनाएं 1 दिन पहले ही वसुंधरा राजे ने उन्हें फोन पर दे दी थी. उन्होंने कहा था कि आपको प्रत्याशी बनाया जा रहा है, मैं आपको इसके लिए शुभकामनाएं देती हूं. घनश्याम तिवाड़ी ने कहा मुझे प्रत्याशी बनाया जाना किसी खेमे की न तो पराजय है और न जीत. बल्कि ये सर्वसम्मति से लिया गया पार्टी का निर्णय है.

पढ़ें. Rajyasabha Election: घनश्याम तिवाड़ी होंगे राज्यसभा से भाजपा के प्रत्याशी, पार्टी ने जारी की सूची

पार्टी ने जो मौका दिया उसका आभारी रहूंगा: तिवाड़ी
घनश्याम तिवाड़ी पिछले भाजपा से अलग पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले नेताओं में (Ghanshyam Tiwari Exclusive interview with etv bharat ) शामिल हैं. करीब 2 साल पहले उनकी भाजपा में वापस घर वापसी हुई है. ऐसे में उनका प्रत्याशी बनाया जाना चौकाने वाला निर्णय है. लेकिन घनश्याम तिवाड़ी कहते हैं कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास प्रकट किया है उसके प्रति वो हमेशा कृतज्ञ रहेंगे.

तिवाड़ी के अनुसार पार्टी नेतृत्व ने उनको लेकर सोच समझकर निर्णय लिया है और अब वह पार्टी के निर्णय और अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे. जो बाकि समय है उसमें राज्यसभा के भीतर पार्टी के रीति-नीति और सिद्धांतों के अनुरूप ही काम करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 वर्ष में जो दिशा देश और पार्टी को दी है, उसी दिशा के अनुरूप वे राज्यसभा के सदन में काम करेंगे.

पार्टी के निर्देशानुसार लेंगे संबंधों का फायदा
राज्यसभा चुनाव में विधायकों की संख्या के अनुरूप बीजेपी की एक सीट पर जीत निश्चित है लेकिन पार्टी 2 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की बात कह चुकी है. ऐसे में जब घनश्याम तिवाड़ी से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी निर्देश उन्हें देगी वे उसका पालन करेंगे. उनके कई विधायकों और निर्दलीय से भी व्यक्तिगत संबंध होने का फायदा चुनाव में बीजेपी को मिलने के सवाल पर तिवाड़ी ने कहा कि पार्टी जैसा निर्देश देगी उसके अनुरूप ही काम करेंगे.

जयपुर. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के घोर विरोधी माने जाने वाले वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी को पार्टी ने राज्यसभा प्रत्याशी (Rajasthan Rajyasabha Election) बनाकर प्रदेश नेताओं को सियासी संकेत दे दिया है. तिवाड़ी को प्रत्याशी बनाना वसुंधरा विरोधी खेमे की जीत मानी जा रही है. लेकिन तिवाड़ी इसे सिरे से खारिज करते हैं. तिवाड़ी के अनुसार वसुंधरा राजे ने ही उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने से 1 दिन पहले अग्रिम बधाई दी थी. तिवाड़ी ने कहा कि ये न किसी खेमे की जीत है, न हार. बल्कि पार्टी का सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है.

जो मुद्दे मैंने उठाए थे लगभग प्रधानमंत्री जी ने पूरे कर दिए- तिवाड़ी
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान भाजपा प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि पहले कई सालों तक जो मुद्दे उन्होंने उठाए थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लगभग उसे पूरा कर दिया है. तिवारी के अनुसार ईबीसी आरक्षण का मुद्दा उन्होंने उठाया था और सदन में कानून भी पेश किया. जिसे प्रधानमंत्री जी और पार्टी ने संविधान संशोधन के जरिए करीब-करीब पूरा कर दिया. आज ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और कायस्थों को 10% आरक्षण का लाभ भी मिल रहा है. तिवाड़ी ने कहा इसके अलावा पार्टी की नीतियों के अनुसार जो मुद्दे हैं उन्हें समय-समय पर उठाते रहेंगे.

घनश्याम तिवाड़ी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

वसुंधरा विरोधी होने की बात गलत
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान जब घनश्याम तिवाड़ी से पूछा गया कि उनकी गिनती पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विरोधी के रूप में होती है और अब जब उन्हें प्रत्याशी बना दिया गया तो सियासी गलियारों में एक अलग मैसेज गया है. इस पर तिवाड़ी ने कहा कि ये बात बिल्कुल गलत है. क्योंकि प्रत्याशी बनाए जाने की शुभकामनाएं 1 दिन पहले ही वसुंधरा राजे ने उन्हें फोन पर दे दी थी. उन्होंने कहा था कि आपको प्रत्याशी बनाया जा रहा है, मैं आपको इसके लिए शुभकामनाएं देती हूं. घनश्याम तिवाड़ी ने कहा मुझे प्रत्याशी बनाया जाना किसी खेमे की न तो पराजय है और न जीत. बल्कि ये सर्वसम्मति से लिया गया पार्टी का निर्णय है.

पढ़ें. Rajyasabha Election: घनश्याम तिवाड़ी होंगे राज्यसभा से भाजपा के प्रत्याशी, पार्टी ने जारी की सूची

पार्टी ने जो मौका दिया उसका आभारी रहूंगा: तिवाड़ी
घनश्याम तिवाड़ी पिछले भाजपा से अलग पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले नेताओं में (Ghanshyam Tiwari Exclusive interview with etv bharat ) शामिल हैं. करीब 2 साल पहले उनकी भाजपा में वापस घर वापसी हुई है. ऐसे में उनका प्रत्याशी बनाया जाना चौकाने वाला निर्णय है. लेकिन घनश्याम तिवाड़ी कहते हैं कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास प्रकट किया है उसके प्रति वो हमेशा कृतज्ञ रहेंगे.

तिवाड़ी के अनुसार पार्टी नेतृत्व ने उनको लेकर सोच समझकर निर्णय लिया है और अब वह पार्टी के निर्णय और अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे. जो बाकि समय है उसमें राज्यसभा के भीतर पार्टी के रीति-नीति और सिद्धांतों के अनुरूप ही काम करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 वर्ष में जो दिशा देश और पार्टी को दी है, उसी दिशा के अनुरूप वे राज्यसभा के सदन में काम करेंगे.

पार्टी के निर्देशानुसार लेंगे संबंधों का फायदा
राज्यसभा चुनाव में विधायकों की संख्या के अनुरूप बीजेपी की एक सीट पर जीत निश्चित है लेकिन पार्टी 2 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की बात कह चुकी है. ऐसे में जब घनश्याम तिवाड़ी से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी निर्देश उन्हें देगी वे उसका पालन करेंगे. उनके कई विधायकों और निर्दलीय से भी व्यक्तिगत संबंध होने का फायदा चुनाव में बीजेपी को मिलने के सवाल पर तिवाड़ी ने कहा कि पार्टी जैसा निर्देश देगी उसके अनुरूप ही काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.