ETV Bharat / city

वरिष्ठ आईएएस महेंद्र सोनी ने परिवहन आयुक्त पद का कार्यभार किया ग्रहण

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र सोनी ने परिवहन आयुक्त पद का कार्यभार ग्रहण किया है. इसके बाद सोनी ने अधिकारियों की बैठक ली और योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए.

Jaipur news, Senior IAS Mahendra Soni
वरिष्ठ आईएएस महेंद्र सोनी ने परिवहन आयुक्त पद का कार्यभार किया ग्रहण
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:49 PM IST

जयपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र सोनी ने आज परिवहन भवन में परिवहन आयुक्त पद का कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण के बाद सोनी ने अधिकारियों की बैठक लीं और विभागीय कार्यप्रणाली पर चर्चा की. उन्होंने विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए. सोनी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि परिवहन विभाग राजस्व के साथ ही आमजन से सीधे तौर पर जुड़ने वाला महत्वपूर्ण विभाग है. उन्होंने कहा कि राजस्व अर्जन के साथ-साथ आमजन को आसानी से और निर्बाध रूप से सुविधायें उपलब्ध करना प्राथमिकता रहेगी.

आमजन से जुड़ी सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन किया जाएगा, ताकि मानवीय हस्तक्षेप कम हो सके और विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे. सोनी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभाग सतत प्रयासरत है. सड़क सुरक्षा के लिए काफी सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं. इन कार्यों को जनसहयोग और अन्य विभागों के समन्वित प्रयास से और अधिक गति दी जाएगी तथा जन-जागरूकता बढ़ाई जायेगी. आमजन की सड़क पर जीवन रक्षा और सुगम परिवहन ही विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें- मृतक जगदीश सैनी के परिजनों की सहमति के बिना आंखें निकाल लेना गंभीर अपराध है: सांसद मीणा

इस मौके विभाग के अपर परिवहन आयुक्त महेन्द्र खींची, आकाश तोमर और उप परिवहन आयुक्त अमृता चैधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. उन्होंने सोनी से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं. बता दें कि सोनी इससे पहले सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त पद पर रहे हैं. सोनी के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कोरोना काल में बड़े स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाए गए. साथ ही इन अभियानों से प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण रही है. सोनी जिला कलेक्टर, जालौर सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

जयपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र सोनी ने आज परिवहन भवन में परिवहन आयुक्त पद का कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण के बाद सोनी ने अधिकारियों की बैठक लीं और विभागीय कार्यप्रणाली पर चर्चा की. उन्होंने विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए. सोनी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि परिवहन विभाग राजस्व के साथ ही आमजन से सीधे तौर पर जुड़ने वाला महत्वपूर्ण विभाग है. उन्होंने कहा कि राजस्व अर्जन के साथ-साथ आमजन को आसानी से और निर्बाध रूप से सुविधायें उपलब्ध करना प्राथमिकता रहेगी.

आमजन से जुड़ी सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन किया जाएगा, ताकि मानवीय हस्तक्षेप कम हो सके और विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे. सोनी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभाग सतत प्रयासरत है. सड़क सुरक्षा के लिए काफी सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं. इन कार्यों को जनसहयोग और अन्य विभागों के समन्वित प्रयास से और अधिक गति दी जाएगी तथा जन-जागरूकता बढ़ाई जायेगी. आमजन की सड़क पर जीवन रक्षा और सुगम परिवहन ही विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें- मृतक जगदीश सैनी के परिजनों की सहमति के बिना आंखें निकाल लेना गंभीर अपराध है: सांसद मीणा

इस मौके विभाग के अपर परिवहन आयुक्त महेन्द्र खींची, आकाश तोमर और उप परिवहन आयुक्त अमृता चैधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. उन्होंने सोनी से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं. बता दें कि सोनी इससे पहले सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त पद पर रहे हैं. सोनी के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कोरोना काल में बड़े स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाए गए. साथ ही इन अभियानों से प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण रही है. सोनी जिला कलेक्टर, जालौर सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.