जयपुर. राजनीतिक नियुक्तियों में गहलोत सरकार ने गोपाल सिंह शेखावत को वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड (Senior Citizens Welfare Board Rajasthan) का अध्यक्ष बनाया है. शुक्रवार को उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (Social Justice & Empowerment Department Rajasthan) कार्यालय में पदभार संभाला. उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी काम के साथ-साथ सेवा भी है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक ओपी बुनकर ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया. विभाग के अधिकारियों के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता और उनके समर्थक भी उन्हें बधाई देने पहुंचे.
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में गोपाल सिंह शेखावत ने कहा कि इस काम में उन्हें ज्यादा मजा आएगा. क्योंकि बोर्ड के कार्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने से लेकर सभी काम उन्हें ही करना है. राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिकों को लेकर बहुत संवेदनशील है. आने वाले बहुत कम समय में ही इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करवाकर इसका मूल उद्देश्य सार्थक किया जाएगा. यह केवल वरिष्ठ नागरिकों का ही नहीं बल्कि हर तबके और वर्ग से जुड़ा काम है.
इससे समाज के हर वर्ग को जोड़कर और इसे एक अभियान बनाकर काम किया जाएगा. जिले के साथ ही तहसील स्तर पर ऐसे लोगों को चिह्नित करके उन्हें सरकार की योजना का फायदा दिलाकर सम्मानजनक जीवन में सहयोग किया जाएगा. कौन प्रताड़ित है और कौन जरूरतमंद, किसकी क्या जरूरत है? यह पता कर वरिष्ठजनों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उनका कहना है कि सबको साथ लेकर इस दिशा में राजस्थान को एक मॉडल स्टेट बनाने की दिशा में काम किया जाएगा. वरिष्ठजनों की मान-मर्यादा और सम्मान को बनाए रखने का काम यह बोर्ड करेगा.
उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से जिले में ओल्ड एज होम बने हुए हैं. इसके साथ ही हेल्पलाइन भी बनी हुई है. जहां वरिष्ठजन अपनी समस्या बता सकते हैं. इसके साथ ही कई संगठन भी बुजुर्गों की सेवा से जुड़े हैं. जहां जरूरत होगी, वहां ओल्ड एज होम बनाए जाएंगे. इसके लिए धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की भी सहायता ली जाएगी और ऐसा माहौल तैयार किया जाएगा कि वहां बुजुर्गों को घर जैसा माहौल मिल सके.