जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. लेकिन शनिवार को राजस्थान विधानसभा में एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित होने जा रहा है. संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत अध्यक्ष की भूमिका के विषय पर यह सेमिनार राजस्थान विधानसभा में 11 बजे से शुरू होगा.
जिसका उद्घाटन राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह करेंगे. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस सेमिनार का विषय संविधान की दसवीं अनुसूची के अंतर्गत अध्यक्ष की भूमिका पर रखा गया है.
पढ़ें- जयपुर में शनिवार को भाजपा की अहम बैठक, कोर ग्रुप के आला नेता रहेंगे मौजूद
सेमिनार के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सूरज नारायण पात्रों होंगे. वहीं, दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा रहेंगे. तीसरे सत्र की अध्यक्षता कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कांगड़ी करेंगे. सेमिनार में राजस्थान विधानसभा के तमाम विधायक मौजूद रहेंगे. इस सेमिनार में विधायकों को और सक्षम बनाने और दल बदल कानून पर भी चर्चा होगी.