ETV Bharat / city

उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के तहत 56 अभ्यर्थियों का कांस्टेबल के पद पर चयन - राजस्थान कांस्टेबल भर्ती

पुलिस मुख्यालय ने उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा-2019 के तहत 56 अभ्यर्थियों को कांस्टेबल के पद पर चयन किया है. इन सभी चयनित अभ्यर्थियों के नाम यहां देखें...

jaipur news, rajasthan police
उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के तहत 56 अभ्यर्थियों का कांस्टेबल के पद पर चयन
author img

By

Published : May 9, 2021, 6:21 PM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय द्वारा कांस्टेबल भर्ती उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा-2019 की विज्ञप्ति के आधार पर चयन बोर्ड की अनुशंसा पर 56 अभ्यर्थियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा-2019 की रिक्तियों के विरुद्ध चयन किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों की सूची पुलिस मुख्यालय से भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड कि पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता द्वारा जारी की गई है.

सूची के आधार पर ललिता को जयपुर कमिश्नरेट, अमन को हनुमानगढ़, विक्रम सिंह को जयपुर कमिश्नरेट, रितु बिजारणिया को अजमेर, राहुल गुर्जर को जयपुर कमिश्नरेट, आयुष चोटिया को जयपुर कमिश्नरेट, रोशन सिंह को कोटा ग्रामीण, प्रीति कुमारी को जयपुर कमिश्नरेट, उमेश लांबा को भिवाड़ी, फतेह सिंह को जयपुर कमिश्नरेट, आदेश गरसा को अजमेर, तेजवीर सिंह चौधरी को जयपुर कमिश्नरेट, मुकेश कुमार को भीलवाड़ा, प्रतीक कुमार सिंह को जयपुर कमिश्नरेट, पुष्पेंद्र गोस्वामी को भीलवाड़ा, रूपा कंवर को जयपुर कमिश्नरेट, रमन पूनिया को श्रीगंगानगर, कपिल गुर्जर को जयपुर कमिश्नरेट, सचिन कुमार को झालावाड़ और लादू जाट को चित्तौड़गढ़ में पोस्टिंग दी गई है.

इसी प्रकार से सोनल सुखवाल को राजसमंद, प्रवीण कुमार को श्रीगंगानगर, सीमा फोगाट को बीकानेर, मोहम्मद अशफाक को पाली, अमित जांगिड़ को कोटा शहर, धर्मेंद्र सिंह को हनुमानगढ़, रोहिताश को कोटा ग्रामीण, संगीता चौधरी को कोटा शहर, दीपक बिजारणिया को बाड़मेर, विजेंद्र को कोटा ग्रामीण, महिपाल को बारां, सरोज को जीआरपी अजमेर, उषा चौहान को जीआरपी अजमेर, कांता को झालावाड़, इमरान खान को चूरु, दिनेश कुमार को आरएसी छठी बटालियन धौलपुर, अमन चौधरी को आरएसी चतुर्थ बटालियन जयपुर, खेमचंद निठारवाल को आरएसी छठी बटालियन धौलपुर, रेखा चौधरी को कोटा ग्रामीण, मुस्कान बानो को आरएसी पांचवी बटालियन जयपुर, कर्मजीत गुर्जर को आरएसी प्रथम बटालियन जोधपुर, राजलक्ष्मी नायक को भीलवाड़ा, अल्ताफ हुसैन को आरएसी प्रथम बटालियन जोधपुर, अंकित शर्मा को भिवाड़ी, माहिम वैष्णव को आरएसी द्वितीय बटालियन कोटा, अमित जाखड़ को आरएसी 10 वीं बटालियन बीकानेर, चतरू को हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमेर, आकाश वीर सिंह को आरएसी सातवीं बटालियन भरतपुर और अजय सिंह को आरएसी द्वितीय बटालियन कोटा में नियुक्ति दी गई है.

यह भी पढ़ें- संविदा सीएचओ भर्ती-2020 की चयन सूची जारी, कोरोना नियंत्रण के लिए गृह जिलों में पोस्टिंग

इसी प्रकार से रेखा को आरएसी 9 वीं बटालियन टोंक, अनीता बाजिया को आरएसी पांचवी बटालियन जयपुर, ज्ञानू ठाकर को आरएसी छठी बटालियन धौलपुर, मोहित सिंह शेखावत को आरएसी आठवीं बटालियन दिल्ली, सरिता बिजारणिया को आरएसी तीसरी बटालियन बीकानेर, अमित गोदारा को आरएसी 11 वीं बटालियन दिल्ली और जयेश आदिवाल को सिरोही टीएसपी में नियुक्त किया गया है.

जयपुर. पुलिस मुख्यालय द्वारा कांस्टेबल भर्ती उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा-2019 की विज्ञप्ति के आधार पर चयन बोर्ड की अनुशंसा पर 56 अभ्यर्थियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा-2019 की रिक्तियों के विरुद्ध चयन किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों की सूची पुलिस मुख्यालय से भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड कि पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता द्वारा जारी की गई है.

सूची के आधार पर ललिता को जयपुर कमिश्नरेट, अमन को हनुमानगढ़, विक्रम सिंह को जयपुर कमिश्नरेट, रितु बिजारणिया को अजमेर, राहुल गुर्जर को जयपुर कमिश्नरेट, आयुष चोटिया को जयपुर कमिश्नरेट, रोशन सिंह को कोटा ग्रामीण, प्रीति कुमारी को जयपुर कमिश्नरेट, उमेश लांबा को भिवाड़ी, फतेह सिंह को जयपुर कमिश्नरेट, आदेश गरसा को अजमेर, तेजवीर सिंह चौधरी को जयपुर कमिश्नरेट, मुकेश कुमार को भीलवाड़ा, प्रतीक कुमार सिंह को जयपुर कमिश्नरेट, पुष्पेंद्र गोस्वामी को भीलवाड़ा, रूपा कंवर को जयपुर कमिश्नरेट, रमन पूनिया को श्रीगंगानगर, कपिल गुर्जर को जयपुर कमिश्नरेट, सचिन कुमार को झालावाड़ और लादू जाट को चित्तौड़गढ़ में पोस्टिंग दी गई है.

इसी प्रकार से सोनल सुखवाल को राजसमंद, प्रवीण कुमार को श्रीगंगानगर, सीमा फोगाट को बीकानेर, मोहम्मद अशफाक को पाली, अमित जांगिड़ को कोटा शहर, धर्मेंद्र सिंह को हनुमानगढ़, रोहिताश को कोटा ग्रामीण, संगीता चौधरी को कोटा शहर, दीपक बिजारणिया को बाड़मेर, विजेंद्र को कोटा ग्रामीण, महिपाल को बारां, सरोज को जीआरपी अजमेर, उषा चौहान को जीआरपी अजमेर, कांता को झालावाड़, इमरान खान को चूरु, दिनेश कुमार को आरएसी छठी बटालियन धौलपुर, अमन चौधरी को आरएसी चतुर्थ बटालियन जयपुर, खेमचंद निठारवाल को आरएसी छठी बटालियन धौलपुर, रेखा चौधरी को कोटा ग्रामीण, मुस्कान बानो को आरएसी पांचवी बटालियन जयपुर, कर्मजीत गुर्जर को आरएसी प्रथम बटालियन जोधपुर, राजलक्ष्मी नायक को भीलवाड़ा, अल्ताफ हुसैन को आरएसी प्रथम बटालियन जोधपुर, अंकित शर्मा को भिवाड़ी, माहिम वैष्णव को आरएसी द्वितीय बटालियन कोटा, अमित जाखड़ को आरएसी 10 वीं बटालियन बीकानेर, चतरू को हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमेर, आकाश वीर सिंह को आरएसी सातवीं बटालियन भरतपुर और अजय सिंह को आरएसी द्वितीय बटालियन कोटा में नियुक्ति दी गई है.

यह भी पढ़ें- संविदा सीएचओ भर्ती-2020 की चयन सूची जारी, कोरोना नियंत्रण के लिए गृह जिलों में पोस्टिंग

इसी प्रकार से रेखा को आरएसी 9 वीं बटालियन टोंक, अनीता बाजिया को आरएसी पांचवी बटालियन जयपुर, ज्ञानू ठाकर को आरएसी छठी बटालियन धौलपुर, मोहित सिंह शेखावत को आरएसी आठवीं बटालियन दिल्ली, सरिता बिजारणिया को आरएसी तीसरी बटालियन बीकानेर, अमित गोदारा को आरएसी 11 वीं बटालियन दिल्ली और जयेश आदिवाल को सिरोही टीएसपी में नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.