ETV Bharat / city

संविदा सीएचओ भर्ती-2020 की चयन सूची जारी, कोरोना नियंत्रण के लिए गृह जिलों में पोस्टिंग

author img

By

Published : May 9, 2021, 3:18 PM IST

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने रविवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशालय की ओर से संविदा सीएचओ भर्ती-2020 की चयन सूची जारी कर दी गई. बता दें, स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन के आधार पर 7353 पदों की चयन सूची जारी की जा रही है.

Raghu Sharma,  CHO Recruitment Result
संविदा सीएचओ भर्ती-2020 की चयन सूची जारी

जयपुर. विवादों में रही सीएचओ भर्ती का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया है और चयनित संविदा अभ्यर्थियों को कोरोना नियंत्रण के लिए गृह जिलों में पोस्टिंग दी गई है. इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रविवार को अपने राजकीय आवास से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशालय की ओर से संविदा सीएचओ भर्ती-2020 की चयन सूची जारी कर दी.

संविदा सीएचओ भर्ती-2020 की चयन सूची जारी

पढ़ें- पुलिस और बजरी माफिया के बीच फायरिंग, ट्रैक्टर-ट्रॉली को भीड़ में लेकर घुसे माफिया...कई जख्मी

रघु शर्मा ने कहा कि वर्तमान में कोविड महामारी का प्रकोप ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा है. ऐसे में 7353 चयनित सीएचओ को ग्रामीण क्षेत्रों में नियोजित किया जाएगा. शर्मा ने कहा कि संविदा सीएचओ भर्ती-2020 के लिए 7810 पदों की विज्ञप्ति जारी की गई थी. स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन के आधार पर 7353 पदों की चयन सूची जारी की जा रही है.

शर्मा ने कहा कि कतिपय श्रेणी के 457 शेष पदों पर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रियाधीन होने के कारण इनका परिणाम बाद में जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के चलते विशेषतः ग्रामीण श्रेत्रों में कोरोना नियंत्रण के लिए इन अभ्यर्थियों को फील्ड में लगाया जा रहा है.

पढ़ें- राजस्थान : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ अब भी खाली, लेकिन ब्यूरोक्रेसी को मिली अहम जिम्मेदारी

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ये संविदा सीएचओ चयनित अभ्यर्थी मूल रूप से प्रशिक्षित नर्सिंग कर्मी और आयुर्वेद चिकित्सक हैं और कोरोना महामारी और चिकित्साकर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए इन्हें तत्काल फील्ड में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी चयनित अभ्यर्थी आगामी तीन दिनों में आवश्यक रूप से अपनी ड्यूटी पर उपस्थिति देंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन अभ्यर्थियों की ओर से सीएचसी पर कोविड काउसलिंग कार्य और डोर टू डोर सर्वे आदि कार्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जिलों में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या के आधार पर कार्य करने के लिए इनकी सेवाएं इनके गृह जिले या इनके पास के जिलों के जिला कलेक्टर को सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना परिणाम और अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

जयपुर. विवादों में रही सीएचओ भर्ती का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया है और चयनित संविदा अभ्यर्थियों को कोरोना नियंत्रण के लिए गृह जिलों में पोस्टिंग दी गई है. इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रविवार को अपने राजकीय आवास से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशालय की ओर से संविदा सीएचओ भर्ती-2020 की चयन सूची जारी कर दी.

संविदा सीएचओ भर्ती-2020 की चयन सूची जारी

पढ़ें- पुलिस और बजरी माफिया के बीच फायरिंग, ट्रैक्टर-ट्रॉली को भीड़ में लेकर घुसे माफिया...कई जख्मी

रघु शर्मा ने कहा कि वर्तमान में कोविड महामारी का प्रकोप ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा है. ऐसे में 7353 चयनित सीएचओ को ग्रामीण क्षेत्रों में नियोजित किया जाएगा. शर्मा ने कहा कि संविदा सीएचओ भर्ती-2020 के लिए 7810 पदों की विज्ञप्ति जारी की गई थी. स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन के आधार पर 7353 पदों की चयन सूची जारी की जा रही है.

शर्मा ने कहा कि कतिपय श्रेणी के 457 शेष पदों पर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रियाधीन होने के कारण इनका परिणाम बाद में जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के चलते विशेषतः ग्रामीण श्रेत्रों में कोरोना नियंत्रण के लिए इन अभ्यर्थियों को फील्ड में लगाया जा रहा है.

पढ़ें- राजस्थान : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ अब भी खाली, लेकिन ब्यूरोक्रेसी को मिली अहम जिम्मेदारी

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ये संविदा सीएचओ चयनित अभ्यर्थी मूल रूप से प्रशिक्षित नर्सिंग कर्मी और आयुर्वेद चिकित्सक हैं और कोरोना महामारी और चिकित्साकर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए इन्हें तत्काल फील्ड में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी चयनित अभ्यर्थी आगामी तीन दिनों में आवश्यक रूप से अपनी ड्यूटी पर उपस्थिति देंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन अभ्यर्थियों की ओर से सीएचसी पर कोविड काउसलिंग कार्य और डोर टू डोर सर्वे आदि कार्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जिलों में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या के आधार पर कार्य करने के लिए इनकी सेवाएं इनके गृह जिले या इनके पास के जिलों के जिला कलेक्टर को सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना परिणाम और अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.