ETV Bharat / city

Congress Mehangai Hatao Rally: जयपुर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त - Rajasthan News

12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को लेकर जयपुर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम (Security arrangements for Mehangai Hatao Rally) किया है. रैली स्थल विद्याधर नगर स्टेडियम के अंदर और बाहर 5000 पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा. पूरे सभा स्थल पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी.

security arrangements, mahangai hatho rally
महंगाई हटाओ रैली के लिए सुरक्षा व्यवस्था
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 6:42 PM IST

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर स्टेडियम में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त (Security arrangements for Mehangai Hatao Rally) किए हैं. रैली में अनेक स्टेट गेस्ट, वीआईपी और वीवीआईपी लोग शिरकत करेंगे. इसे देखते हुए स्टेडियम के अंदर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

इसके साथ ही स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था में 5000 पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही तकरीबन 12 आईपीएस अधिकारी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे जो लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही स्टेडियम में पुलिस का एक अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जिसके जरिए पूरे सभा स्थल पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी.

पढ़ें: Uproar on letter: मैंने कार्यकर्ता के नाते आलाकमान के सामने अपनी भावना रखी, रैली स्थगित करने की बात कही...रद्द करने की नहीं: ज्योति खंडेलवाल

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी ने बताया कि रैली में जेड प्लस सिक्योरिटी और जिन्हें सीआरपीएफ की ओर से सिक्योरिटी मिली हुई है ऐसे अनेक वीवीआईपी गेस्ट शिरकत करेंगे. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखा गया है. सभा स्थल पर जो मंच बनाया जाएगा उसके चारों तरफ क्विक रिस्पांस टीम और इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से भी अतिरिक्त फोर्स मांगी गई है जो सभा स्थल पर ही सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए तैनात की जाएगी. इसके साथ ही सादा कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा.

पढ़ें: Congress Mehangai Hatao Rally: Temperature चेक करवाने के बाद ही मिलेगी रैली में एंट्री

पार्किंग और ट्रैफिक की रहेगी अलग व्यवस्था

जैदी ने बताया कि रैली के दौरान ट्रैफिक संचालन और वाहनों की पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है. रैली में शामिल होने वाले लोग जो दिल्ली रोड, सीकर रोड, टोंक रोड और आगरा रोड से शहर में प्रवेश करेंगे उन्हें अलग-अलग रंग के रूट चार्ट दिए गए हैं. उसी रूट पर चलकर बाहर से शहर में आने वाले वाहन सभा स्थल तक पहुंचेंगे और सभा समाप्त होने के बाद फिर से उसी रूट के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.

जयपुर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

पढ़ें: mehangai hatao rally: भाजपा ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र को हथियार बनाकर कांग्रेस पर साधा निशाना

इसके साथ ही स्टेडियम के बाहर और खाली स्थान पर वाहनों के पार्किंग के स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर रूट के हिसाब से वाहनों की पार्किंग करवाई जाएगी. वहीं बड़े, छोटे चौपहिया वाहनों व दुपहिया वाहनों की पार्किंग के स्थान स्टेडियम के बाहर अलग-अलग जगहों पर चिन्हित किए गए हैं. रैली के दौरान जयपुर की जनता को किसी भी तरह की अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े इसके लिए जरूरत पड़ने पर समानांतर मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा.

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर स्टेडियम में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त (Security arrangements for Mehangai Hatao Rally) किए हैं. रैली में अनेक स्टेट गेस्ट, वीआईपी और वीवीआईपी लोग शिरकत करेंगे. इसे देखते हुए स्टेडियम के अंदर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

इसके साथ ही स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था में 5000 पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही तकरीबन 12 आईपीएस अधिकारी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे जो लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही स्टेडियम में पुलिस का एक अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जिसके जरिए पूरे सभा स्थल पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी.

पढ़ें: Uproar on letter: मैंने कार्यकर्ता के नाते आलाकमान के सामने अपनी भावना रखी, रैली स्थगित करने की बात कही...रद्द करने की नहीं: ज्योति खंडेलवाल

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी ने बताया कि रैली में जेड प्लस सिक्योरिटी और जिन्हें सीआरपीएफ की ओर से सिक्योरिटी मिली हुई है ऐसे अनेक वीवीआईपी गेस्ट शिरकत करेंगे. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखा गया है. सभा स्थल पर जो मंच बनाया जाएगा उसके चारों तरफ क्विक रिस्पांस टीम और इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से भी अतिरिक्त फोर्स मांगी गई है जो सभा स्थल पर ही सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए तैनात की जाएगी. इसके साथ ही सादा कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा.

पढ़ें: Congress Mehangai Hatao Rally: Temperature चेक करवाने के बाद ही मिलेगी रैली में एंट्री

पार्किंग और ट्रैफिक की रहेगी अलग व्यवस्था

जैदी ने बताया कि रैली के दौरान ट्रैफिक संचालन और वाहनों की पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है. रैली में शामिल होने वाले लोग जो दिल्ली रोड, सीकर रोड, टोंक रोड और आगरा रोड से शहर में प्रवेश करेंगे उन्हें अलग-अलग रंग के रूट चार्ट दिए गए हैं. उसी रूट पर चलकर बाहर से शहर में आने वाले वाहन सभा स्थल तक पहुंचेंगे और सभा समाप्त होने के बाद फिर से उसी रूट के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.

जयपुर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

पढ़ें: mehangai hatao rally: भाजपा ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र को हथियार बनाकर कांग्रेस पर साधा निशाना

इसके साथ ही स्टेडियम के बाहर और खाली स्थान पर वाहनों के पार्किंग के स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर रूट के हिसाब से वाहनों की पार्किंग करवाई जाएगी. वहीं बड़े, छोटे चौपहिया वाहनों व दुपहिया वाहनों की पार्किंग के स्थान स्टेडियम के बाहर अलग-अलग जगहों पर चिन्हित किए गए हैं. रैली के दौरान जयपुर की जनता को किसी भी तरह की अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े इसके लिए जरूरत पड़ने पर समानांतर मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा.

Last Updated : Dec 9, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.