जयपुर. कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे फेज का ड्राई रन राजस्थान के अलग-अलग जिलों में 8 जनवरी को आयोजित होगा. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो जयपुर में तीन सेंटर्स पर यह ड्राई रन चलेगा और जयपुर सीएमएचओ प्रथम की ओर से तीनों सेंटर पर तैयारी पूरी कर ली गई हैं.
जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जनवरी को पहले फेज का ड्राई रन आयोजित किया गया था. जहां पूरे प्रदेश में करीब 18 सेंटर तैयार किए गए थे और अब प्रदेश में 8 जनवरी को दूसरे फेज का ड्राई रन शुरू किया जा रहा है और इसे लेकर राजधानी जयपुर में तीन सेंटर तैयार किए गए हैं. जिसमें कॉमेडी अस्पताल, सीएचसी जामडोली और सीके एस अस्पताल को शामिल किया गया है.
डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि इन सभी सेंटर्स पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है और पहले फेज की तरह दूसरे फेज में भी हर सेंटर पर 25 हेल्थ वर्कर इस dry-run में शामिल होंगे.
कोटा में ड्राई रन
कोटा मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की वैक्सीन स्टाफ और पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस स्टूडेंट्स को भी लगाई जाएगी. इसमें संविदाकर्मी, वार्ड बॉयज, स्वीपर, पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर और नर्सिंग स्टूडेंट को भी शामिल किया जाएगा. इसके लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में वैक्सीनेटर को ट्रेनिंग दी गई है.