जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर आज कस्टम विभाग का बड़ा एक्शन देखने को मिलाय. कस्टम विभाग ने आज एक ही दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बार फिर सोने की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस समय तस्करों ने वंदे भारत मिशन के तहत संचालित हो रही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों का फायदा उठाते हुए तस्करी का नया जरिया भी ढूंढा है.
ऐसे में कस्टम विभाग ने आज बुधवार को एक ही दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 20 लाख रुपए का सोना भी पकड़ा है. कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग ने कार्रवाई करते हुए सोने की तस्करी करने वाले तस्कर से 435 ग्राम तस्करी का सोना बरामद भी किया है. कस्टम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तस्कर एयर अरेबिया की फ्लाइट से सोना तस्करी करके जयपुर लेकर आया था.
पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 लाख का सोना किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार
कस्टम विभाग की एयर इंटेलीजेंस विंग को यात्री के ऊपर शक हुआ और जब उसकी तलाशी ली गई तो यात्री के पास से वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर के अंतर्गत करीब 435 ग्राम सोना बरामद हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही है. कस्टम विभाग के आयुक्त सुभाष अग्रवाल ने बताया कि आज एक ही दिन में कस्टम विभाग ने दूसरी बड़ी कार्रवाई को जयपुर एयरपोर्ट पर अंजाम दिया है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तस्कर को गिरफ्तार भी कर लिया है तो पूछताछ भी की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि इसके अंतर्गत कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है.
आज सुबह भी कस्टम विभाग ने की थी कार्रवाई...
गौरतलब है कि जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने आज सुबह भी एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. उसमें तस्कर दुबई से तस्करी कर सोना जयपुर लेकर आया था. रेडियो की बैटरी के अंतर्गत 343 ग्राम सोना छुपाकर तस्कर जयपुर में कराया था, जिसकी बाजार में कुल कीमत 16 लाख भी बताई जा रही थी. ऐसे में कस्टम विभाग में आज एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.