ETV Bharat / city

टॉप टेन पीपुल ऑफ राजस्थान सीजन-4, मिलिए राजस्थान के टॉप 10 हस्तियों से... - jaipur meeting for film city

राजस्थान ड्रीम्स के टॉप टेन पीपल ऑफ राजस्थान सीजन-4 इवेंट मंगलवार राजधानी में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में राजस्थान की 19 बड़ी हस्तियों ने अपने विचार एक-दूसरे से साझा किए. इसके साथ ही जयपुर में भी हैदराबाद की तर्ज पर रामोजी फिल्म सिटी की ही तरह फिल्म सिटी बनाने को लेकर चर्चा की गई.

जयपुर ताजा हिंदी खबर, जयपुर न्यूज, टॉप टेन पीपुल ऑफ राजस्थान, rajasthan top ten peoples list, jaipur latest news, jaipur news in hindi, jaipur meeting for film city, फिल्म सिटी निर्माण जयपुर मीटिंग
जयपुर ताजा हिंदी खबर, जयपुर न्यूज, टॉप टेन पीपुल ऑफ राजस्थान, rajasthan top ten peoples list, jaipur latest news, jaipur news in hindi, jaipur meeting for film city, फिल्म सिटी निर्माण जयपुर मीटिंग
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 1:58 AM IST

जयपुर. राजस्थान ड्रीम्स के टॉप टेन पीपल ऑफ राजस्थान सीजन-4 इवेंट मंगलवार को जयपुर के शाहपुरा हाउस में आयोजित हुआ. इस मौके पर सामाजिक सरोकारों से जुड़ी शहर की 10 हस्तियों ने विचार साझा किए. फैशन, जूलरी, होटेलियर, आंत्रप्रेन्योर समेत समाज के कई अन्य क्षेत्रों के तमाम हस्तियों ने अपने अनुभव साझा किए. जिसमें फिल्म सिटी, फ्यूजन फैशन समेत वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने पर चर्चा की गई.

टॉप टेन पीपुल ऑफ राजस्थान सीजन-4

फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने कहा कि वे शहर में फिल्म सिटी बनाने के लिए सरकार से बात कर रहे हैं. ताकि यहां अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात कर चुके हैं. सीएम अशोक गहलोत ने भी पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. ऐसे में आगे इसको लेकर जगह तलाशी जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे हैदराबाद में रामोजी फ़िल्म सिटी है ठीक उसी तरह जयपुर में भी एक फ़िल्म सिटी का निर्माण होगा.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः हजारों किलोमीटर अपने परों की ताकत से उड़ान भरकर पहुंचे विदेशी परिंदे

फैशन हाइट्स के डायरेक्टर दीपक गुप्ता ने बताया कि सही मायने में आज फ्यूजन फैशन का दौर है, इसलिए बच्चों को पारंपरिक फैशन के साथ इंटरनेशनल फैशन से रूबरू कराया जा रहा है. हेरिटेज लुक के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं, ताकि संस्कृति का अधिक से अधिक विस्तार हो. इस मौके पर फैशन डिजाइनर फराह अंसारी ने बताया कि वे खादी को प्रमोट करने में जुटी हुई है. खासतौर से एक सौ से अधिक महिला कारीगरों को साथ लेकर फैशन शॉज कर रही है.

नवाजी गई टॉप टेन हस्तियां :

कार्यक्रम के दौरान अपने अपने क्षेत्र की इन टॉप टेन हस्तियों का सम्मान भी किया गया. इनमें शहर के फेमस फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, सेलिब्रिटी फैशन एक्सपर्ट दीपाली चुघ, फैशन हाइड्स के डायरेक्टर दीपक गुप्ता, आंत्रप्रेन्योर धीरेंद्र राघव, फैशन डिजाइनर अंबिका हल्दिया, फैशन डिज़ाइनर फराह अंसारी, आर्किटेक्चर शीतल पाटीदार, होटलियर दिगराज सिंह, बिल्डर निश्चल भंडारी और सोशल आंत्रप्रेन्योर पूनम मदान शामिल रहे.

जयपुर. राजस्थान ड्रीम्स के टॉप टेन पीपल ऑफ राजस्थान सीजन-4 इवेंट मंगलवार को जयपुर के शाहपुरा हाउस में आयोजित हुआ. इस मौके पर सामाजिक सरोकारों से जुड़ी शहर की 10 हस्तियों ने विचार साझा किए. फैशन, जूलरी, होटेलियर, आंत्रप्रेन्योर समेत समाज के कई अन्य क्षेत्रों के तमाम हस्तियों ने अपने अनुभव साझा किए. जिसमें फिल्म सिटी, फ्यूजन फैशन समेत वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने पर चर्चा की गई.

टॉप टेन पीपुल ऑफ राजस्थान सीजन-4

फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने कहा कि वे शहर में फिल्म सिटी बनाने के लिए सरकार से बात कर रहे हैं. ताकि यहां अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात कर चुके हैं. सीएम अशोक गहलोत ने भी पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. ऐसे में आगे इसको लेकर जगह तलाशी जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे हैदराबाद में रामोजी फ़िल्म सिटी है ठीक उसी तरह जयपुर में भी एक फ़िल्म सिटी का निर्माण होगा.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः हजारों किलोमीटर अपने परों की ताकत से उड़ान भरकर पहुंचे विदेशी परिंदे

फैशन हाइट्स के डायरेक्टर दीपक गुप्ता ने बताया कि सही मायने में आज फ्यूजन फैशन का दौर है, इसलिए बच्चों को पारंपरिक फैशन के साथ इंटरनेशनल फैशन से रूबरू कराया जा रहा है. हेरिटेज लुक के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं, ताकि संस्कृति का अधिक से अधिक विस्तार हो. इस मौके पर फैशन डिजाइनर फराह अंसारी ने बताया कि वे खादी को प्रमोट करने में जुटी हुई है. खासतौर से एक सौ से अधिक महिला कारीगरों को साथ लेकर फैशन शॉज कर रही है.

नवाजी गई टॉप टेन हस्तियां :

कार्यक्रम के दौरान अपने अपने क्षेत्र की इन टॉप टेन हस्तियों का सम्मान भी किया गया. इनमें शहर के फेमस फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, सेलिब्रिटी फैशन एक्सपर्ट दीपाली चुघ, फैशन हाइड्स के डायरेक्टर दीपक गुप्ता, आंत्रप्रेन्योर धीरेंद्र राघव, फैशन डिजाइनर अंबिका हल्दिया, फैशन डिज़ाइनर फराह अंसारी, आर्किटेक्चर शीतल पाटीदार, होटलियर दिगराज सिंह, बिल्डर निश्चल भंडारी और सोशल आंत्रप्रेन्योर पूनम मदान शामिल रहे.

Intro:जयपुर. राजस्थान ड्रीम्स के टॉप टेन पीपल ऑफ राजस्थान सीजन-4 इवेंट मंगलवार को जयपुर के शाहपुरा हाउस में आयोजित हुआ. इस मौके पर सामाजिक सरोकारों से जुड़ी शहर की 10 हस्तियों ने विचार साझा किए. फैशन, जूलरी, होटेलियर, आंत्रप्रेन्योर समेत समाज के कई अन्य क्षेत्रों के तमाम हस्तियों ने अपने अनुभव साझा किए. जिसमें फिल्म सिटी, फ्यूजन फैशन समेत वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने पर चर्चा की गई.


Body:शहर में फ़िल्म सिटी के लिए मुख्यमंत्री से हुई चर्चा--

10 कदम कार्यक्रम में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने कहा कि वे शहर में फिल्म सिटी बनाने के लिए सरकार से बात कर रहे हैं. ताकि यहां अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात कर चुके हैं. सीएम अशोक गहलोत ने भी पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. ऐसे में आगे इसको लेकर जगह तलाशी जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे हैदराबाद में रामोजी फ़िल्म सिटी है ठीक उसी तरह जयपुर में भी एक फ़िल्म सिटी का निर्माण होगा.

वही फैशन हाइट्स के डायरेक्टर दीपक गुप्ता ने बताया कि सही मायने में आज फ्यूजन फैशन का दौर है. इसलिए बच्चों को पारंपरिक फैशन के साथ इंटरनेशनल फैशन से रूबरू कराया जा रहा है. हेरिटेज लुक के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं, ताकि संस्कृति का अधिक से अधिक विस्तार हो. इस मौके पर फैशन डिजाइनर फराह अंसारी ने बताया, कि वे खादी को प्रमोट करने में जुटी हुई है. खासतौर से एक सौ से अधिक महिला कारीगरों को साथ लेकर फैशन शॉज कर रही है.

नवाजी गई टॉप टेन हस्तियां --

कार्यक्रम के दौरान अपने अपने क्षेत्र की इन टॉप टेन हस्तियों का सम्मान भी किया गया. इनमें शहर के फेमस फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, सेलिब्रिटी फैशन एक्सपर्ट दीपाली चुघ, फैशन हाइड्स के डायरेक्टर दीपक गुप्ता, आंत्रप्रेन्योर धीरेंद्र राघव, फैशन डिजाइनर अंबिका हल्दिया, फैशन डिज़ाइनर फराह अंसारी, आर्किटेक्चर शीतल पाटीदार, होटलियर दिगराज सिंह, बिल्डर निश्चल भंडारी और सोशल आंत्रप्रेन्योर पूनम मदान शामिल है.

बाइट 1- राज बंसल, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर
बाइट 2- फराह अंसारी, फैशन डिजाइनर



Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.