चौमूं (जयपुर). पूरे देश में दिवाली का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हर कोई अपने घर में इस त्यौहार की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं सड़क किनारे अपना जीवन यापन करने वालों के घर दिवाली कैसे होगी बस इसी सोच के साथ एसडीएम ने दिवाली के पर्व को खास कर दिया है. जिसके बाद शहर में उनकी चर्चा शुरू हो गई है.
दरअसल राजधानी के चौमूं शहर में एसडीएम के पद पर तैनात अभिषेक सुराणा ने दिवाली सड़कों पर रहने वालों के साथ मनाकर इसे और भी खास बना दिया है. दरअसल सुबह-सुबह अभिषेक सुराणा मिठाइयों के डिब्बे लेकर अपने घर से निकले और सड़क किनारे झाड़ू बेचने वालों के पास पहुंच गए.
सड़क के किनारे नीली बत्ती की सरकारी गाड़ी देखकर एक बार तो झाड़ू बेचने वाले हैरत में पड़ गए. उन्हें लगा कि कहीं नगर पालिका के अधिकारी उन्हें उनके ठिकाने से हटाने के लिए आ गए और वे अपना सामान समेटने लगे. उसके बाद जब SDM ने मिठाई के डिब्बे वितरित करने लगे तो उनके बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आ गई.
पढ़ें: जोधपुर: 131वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू को किया नमन
एसडीएम ने झाड़ू बेचने वालों से बातचीत की और उनके कामकाज को भी जाना और सभी को मिठाई के डिब्बे देकर दिवाली की शुभकामनाएं दीं. एसडीएम की इस अनूठी पहल ने कामगारों की दिवाली को खास बना दिया. इसी के साथ SDM अभिषेक सुराणा ने कहा इस बार कोरोना के चलते आतिशबाजी पर पूर्णतया रोक लगाई गई है. साथ ही उन्होंने इस बार पटाखा मुक्त दिवाली मनाने की अपील की.