जयपुर. कोरोना संक्रमण की लगातार तेज होती दूसरी लहर और कोविड मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने सभी शिक्षण संस्थाएं बंद कर रखी हैं. प्रदेश में 16 अप्रैल से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थाएं एक बार फिर बंद कर दी गई हैं. ऐसे में अब सरकार अभी से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की कवायद में जुट गई है. ताकि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर बाद में बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से करवाई जा सके.
इस संबंध में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर जानकारी दी है. डोटासरा ने ट्वीट किया "वर्तमान में प्रदेश में चल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, बहुत जल्द इस संबंध में विभागीय आदेश जारी हो जाएंगे". आमतौर पर 15 मई से 30 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होते हैं. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते 16 अप्रैल से एक बार फिर स्कूलों को बंद किया गया है. ऐसे में यदि अभी ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया जाता है तो कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर स्कूल खोले जा सकेंगे.
बता दें कि निजी स्कूलों ने आज से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. उनका तर्क है कि अभी 3 मई तक स्कूल बंद हैं. लेकिन जैसे हालात बने हुए हैं, उनमें लगता नहीं कि 3 मई बाद भी स्कूल खोले जा सकेंगे. ऐसे में अभी ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित होने पर कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर स्कूलों का सुचारू संचालन किया जा सकेगा. इसी तर्ज पर अब शिक्षा विभाग भी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की कवायद में जुट गया है.